Site icon Revoi.in

एक्शन में आयकर विभाग : देशभर में 50 से अधिक स्थानों पर IT की रेड, जानें मामला

Social Share

नई दिल्ली,7 सितंबर। देशभर में आज इनकम टैक्स विभाग एक्शन में नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि पॉलिटिकल फंडिंग मामले में इनकम टैक्स देशभर के 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। दिल्ली से लेकर उत्तराखंड और राजस्थान जैसे राज्यों में आईटी की टीमें पहुंचीं हैं। बताया गया है कि दिल्ली के कई कारोबारी टैक्स चोरी के मामले में इनकम टैक्स के रडार पर हैं। जयपुर में भी कारोबारियों के ठिकानों पर रेड हुई हैं।

राजस्थान में मिड डे मील में कमाई करने वालों पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है। अशोक गहलोत सरकार में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव और मिड डे मील कारोबारी समूह पर आयकर छापा पड़ा है। मंत्री राजेंद्र यादव की कोट पुतली में पोषाहार बनाने की फैक्ट्री है। कुल 53 जगहों पर अब तक आईटी की टीमें पहुंचीं हैं।

करीब 300 से अधिक पुलिसकर्मी आयकर रेड में शामिल हैं। 100 वाहनों का भी आयकर रेड में इस्तेमाल किया जा रहा है। जयपुर जिले के कोटपुटली में भी छापेमारी की गई है। आईटी अधिकारियों ने CRPF के जवानों को भी सुरक्षा के लिए साथ लिया है। राजस्थान के साथ दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड में भी छापेमारी चल रही है।

जानकारी के मुताबिकराजनीतिक पार्टियों के नाम पर चंदा उगाही से जुड़े मामले में फर्जीवाड़े को अंजाम देने वालों के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इनकम टैक्स के सूत्रों के मुताबिक टैक्स चोरी करने और करोड़ो रूपये के फर्जीवाड़े का ये मामला है। सूत्रों के मुताबिक उत्तरप्रदेश, दिल्ली, मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में ये छापेमारी चल रही है।