Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबु आजमी और उनके करीबियों पर आयकर की काररवाई, 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी  

Social Share

मुंबई/नई दिल्ली 15 नवम्बर। समाजवादी पार्टी (सपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अबु आसिम आजमी समेत उनके करीबियों पर आयकर विभाग ने मंगलवार को काररवाई की और वाराणसी, कानपुर, लखनऊ, मुंबई व कोलकाता स्थिति 30 से अधिक ठिकानों पर छापा मारा। इस क्रम में आजमी की करीबी और सपा के महासचिव रहे गणेश गुप्ता की पत्नी आभा गणेश गुप्ता के ठिकाने मुख्य रूप से निशाने पर रहे।

आयकर विभाग ने शुरुआत में कमल हवेली में छापेमारी की। इस दौरान कोलाबा में स्थित इमारत में अबु आजमी के कार्यालय और निवास पर भी तलाशी ली गई।

आयकर ने एसएनके पान मसाला बनाने वाली कुरेले ग्रुप पर कानपुर में भी छापेमारी की है। दिल्ली में भी कुरेले ग्रुप के रियल स्टेट कारोबार के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। आईटी की टीम छापेमारी के दौरान कुरेले ग्रुप के सारे दस्तावेजों की जांच कर रही है।

वाराणसी के पांडेयपुर क्षेत्र में एक दरोगा के बेटे की पान मसाला (गुटका) बनाने की फैक्ट्री है। वह अपना गुटका पूर्वांचल से लेकर लखनऊ तक बेचता है। दरोगा के बेटे की फैक्ट्री के साथ ही उसके घर और अलग-अलग आठ ठिकानों पर भी इनकम टैक्स और जीएसटी की संयुक्त टीम ने छापा मारा है।

आयकर विभाग की यह छापेमारी बेनामी संपत्ति और ब्लैक मनी से जुड़ी बताई जा रही है। इसको लेकर आईटी की टीम ने मुंबई, वाराणसी, कानपुर, दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ में छापेमारी की।

वाराणसी में आयकर विभाग ने विनायक निर्माण लिमिटेड कंपनी के परिसर में छापेमारी की है। आरोप के मुताबिक आभा गुप्ता द्वारा कम्पनी में भारी बेनामी निवेश हुआ है। इसके अलावा इनकम टैक्स के निशाने पर विनायक रियल स्टेट ग्रुप भी है।

वहीं आईटी ने कोलकाता में हवाला कारोबारियों के यहां छापेमारी की है। अधिकारियों के मुताबिक, कोलकाता में छापेमारी के दौरान हवाला के लिए एंट्री ऑपरेटरों का इस्तेमाल किया जा रहा था।

Exit mobile version