Site icon hindi.revoi.in

WPL सीजन-2 : मुंबई इंडियंस ने यूपी वारियर्स से पिछली पराजय का चुकता किया हिसाब

Social Share

नई दिल्ली, 7 मार्च। मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) सीजन-2 में गुरुवार को यूपी वॉरियर्स को 42 रनों से हराने के साथ अपनी पिछली हार का हिसाब भी चुकता कर दिया।

अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मौजूदा संस्करण के 14वें मैच में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 20 ओवरों में जीत के 161 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में यूपी वॉरियर्स की महिला टीम 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 118 रन ही बना सकी।

वारियर्स की दीप्ति शर्मा ने खेली अर्धशतकीय पारी

लक्ष्य का पीछा कर रही यूपी वॉरियर्स टीम का शीर्ष क्रम मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी के सामने नेस्तनाबूत हो गया। ओपनरद्वय कप्तान एलिसा हीली (3), किरन नवगिरे (7) और तीसरे नंबर की बल्लेबाज चमारी अटापट्टु (3) जल्द पैवेलियन लौट गईं। हालांकि मध्य क्रम में दीप्ति शर्मा ने अंत तक संघर्ष किया उन्होंने 36 गेंदों पर 53 रनों (दो छक्के, छह चौके) की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा श्वेता ने 17 रन और ग्रेस हैरिस ने 15 रन जोड़े।

मुंबई इंडियंस की सइका इजहाक ने 27 रन देकर तीन विकेट झटके तो नैट साइवर ब्रंट ने 14 रन देकर दो विकेट लिए। शबनीम, हेली, पूजा और एस सजना के खाते में एक-एक सफलता आई।

इससे पहले मुंबई इंडियंस ने छह विकेट पर 160 रनों का स्कोर खड़ा किया था। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ नैट साइवर ब्रंट ने 45  (31 गेंद, आठ चौके) और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 33 रनों की पारी खेली। उनके अलावा एमेलिया केर ने नाबाद 39 और संजीवन सजना ने नाबाद 22 रनों का योगदान दिया।

स्कोर कार्ड

यूपीडब्ल्यू की तरफ से चमारी अटापट्टू ने सर्वाधिक दो विकेट झटके। उनके अलावा गायकवाड़, दीप्ति शर्मा और सइमा ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। इस परिणाम के बाद मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बराबर आठ-आठ अंक हो गए हैं। लेकिन मुंबई के छह के मुकाबले एक कम यानी पांच मैच खेलने वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम बेहतर नेट रन रेट के सहारे पहले स्थान है।

Exit mobile version