Site icon hindi.revoi.in

निर्वाचन आयोग का फैसला : 5 राज्यों में चुनावों के मद्देनजर अभिनेता राजकुमार राव आज से ‘नेशनल आइकन’

Social Share

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए फिल्म अभिनेता राजकुमार राव को ‘नेशनल आइकन’ नियुक्त करने का फैसला किया है।

उल्लेखनीय है कि आयोग मतदाताओं को चुनाव में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करने के क्रम में प्रमुख हस्तियों को नेशनल आइकन के रूप में नियुक्त करता है। इसी कड़ी में यह कदम उठाया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार गुरुवार को राजकुमार राव को नेशनल आइकन के रूप में औपचारिक रूप से नियुक्त करेंगे।

हिन्दी फिल्म न्यूटनमें प्रशंसनीय भूमिका पर किया गया राजकुमार का चयन

उल्लेखनीय है कि हिन्दी फिल्म ‘न्यूटन’ में नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में चुनाव कराने की जिम्मेदारी संभालने वाले एक अधिकारी की भूमिका के जरिए प्रशंसा बटोरने वाले अभिनेता राजकुमार राव एक जाने माने अभिनेता हैं और उन्हें ‘नेशनल आइकन’ के रूप में नियुक्त करने का फैसला इसलिए लिया गया है ताकि चुनावों में लोगों को भाग लेने और घर से निकलकर वोट देने के लिए प्रेरित किया जा सके।

न्यूटन ने सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता था

राव ने फिल्म ‘न्यूटन’ में एक ऐसे कर्तव्यनिष्ठ सरकारी कर्मचारी का किरदार निभाया है, जो एक सुरक्षा अधिकारी के संशय और उदासीनता के बाद भी छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कटिबद्ध है। इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफ की गयी थी। इस फिल्म ने हिन्दी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। यह फिल्म ऑस्कर नाम से भी लोकप्रिय अकादमी पुरस्कार के 90वें संस्करण में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में भारत की प्रविष्टि भी थी।

इससे पहले, निर्वाचन आयोग पंकज त्रिपाठी, आमिर खान जैसे अभिनेताओं तथा सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और एमसी मैरीकॉम जैसे खिलाड़ियों को मतदान के लिए मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के निमित्त नेशनल आइकन नियुक्त कर चुका है।

7 से 30 नवम्बर के बीच 5 राज्यों में होने हैं विधानसभा चुनाव

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में क्रमश: 17 नवम्बर, 23 नवम्बर, 30 नवम्बर तथा सात नवम्बर को मतदान होगा जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में सात एवं 17 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे। इन पांचों राज्यों में तीन दिसम्बर को मतगणना होगी।  इन चुनावी राज्यों में कुल 679 विधानसभा क्षेत्रों में 16.14 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें करीब 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता और 7.8 करोड़ महिला मतदाता हैं।

679 विधानसभा क्षेत्रों में 16.14 करोड़ मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के अनुसार इन पांच राज्यों में 60 लाख से अधिक मतदाता 18 से 19 साल के आयु वर्ग के हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे। इन पांच राज्यों में 1.77 लाख मतदान केंद्र होंगे, जिनमें से 1.01 लाख में वेबकास्टिंग की सुविधा होगी। 8,000 से अधिक मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिलाओं यानी पिंक बूथ द्वारा किया जाएगा।

Exit mobile version