Site icon hindi.revoi.in

यूपी : परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों पर सख्ती, ऑन लाइन अवकाश लिए बिना गायब रहने वालों पर होगी काररवाई

Social Share

लखनऊ, 31 जुलाई। आकस्मिक अवकाश समेत दूसरी छुट्टियां पोर्टल पर कम दर्ज करने वाले परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की जांच होगी। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आंनद ने बीएसए समेत मातहत अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि टीम बनाकर स्कूलों का निरीक्षण कर शिक्षकों की छुट्टियों पर नजर रखें। अनुपस्थित मिलने वाले शिक्षकों के खिलाफ कठोर काररवाई करें।

लखनऊ के 80 फीसदी शिक्षकों ने साल में मिलने वाली 14 आकस्मिक अवकाश (सीएल) में से चार या पांच ही अब तक ली हैं जबकि इस साल के सात महीने बीते गए हैं। सीएल समेत दूसरी छुट्टियां पोर्टल पर कम दर्ज हैं। मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों की कम दर्ज छुट्टियां देखकर अंदेशा होने पर बेसिक शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया है। अधिकारियों को संदेह है कि शिक्षक ऑन लाइन अवकाश न लेकर ऐसे ही गायब हो रहे हैं।

स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने इसी वजह से जिम्मेदारों से शिक्षकों पर विशेष निगरानी के निर्देश जारी किए गए हैं। बीएसए अरुण कुमार बताते हैं कि अवकाश लेने वाले शिक्षकों को सुबह आठ बजे से पहले पोर्टल पर यह जानकारी दर्ज करना अनिवार्य है। इस तय समय के बाद अवकाश मान्य नहीं होगा। स्कूल वार निरीक्षण कर शिक्षकों पर नजर रखी जा रही है। गायब मिलने पर शिक्षकों के खिलाफ काररवाई की जाएगी।

Exit mobile version