Site icon hindi.revoi.in

UP में भाजपा विधायक ने सरेआम किसानों से मांगी माफी, मानी सरकार की गलती, कहा- गलतियों से सबक लेंगे

Social Share

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में किसानों को खाद की समस्या से जूझना पड़ रहा है। कहीं लाठियां तो कहीं भरी बरसात में किसानों को लाइनों में लगे देखा जा सकता है। इस परेशानी को लेकर अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विधायक अजय सिंह ने सरेआम माफी मांगी और इसे सरकार की गलती बताया है।

बस्ती की हरैया विधानसभा सीट से विधायक अजय सिंह खाद की कमी को लेकर अपनी और सरकार की गलती मानते हुए माफी मांगी है और कहा कि कुछ दुर्व्यवस्था को वजह से खाद के लिए किसानों को समस्या का सामना करना पड़ा। इन गलतियों से सबक लेंगे और आगे से कभी किसानों को खाद के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

भाजपा विधायक अजय सिंह बुधवार को जिला अधिकारी दफ्तर में एक बैठक में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान जब पत्रकारों ने खाद को समस्या पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि खाद के लिए किसानों को जरूर परेशान होना पड़ा है वो इसके लिए उनसे माफी मांगते हैं।

विभागीय मिस मैनेजमेंट की वजह से किसानों को खाद की समस्या हो रही है। इसलिए वो माफी मांगते हैं और बस्ती के किसानों से वादा कर रहे है कि अब खाद के लिए कभी परेशान नहीं होना पड़ेगा। उनकी मुख्यमंत्री से बात हुई है, खाद पर्याप्त मात्रा में थी, मगर 116 में से कुछ ही समितियां संचालित हो रही थी, इस वजह से किसान खाद के परेशान हुए।

विधायक अजय सिंह ने कहा कि पहले की सरकारों में एक मामूली नौकरी के लिए लोगों को गहने बेचना पड़ता था या कर्ज लेना पड़ता था। मोदी सरकार के दस साल के कार्यकाल में देश के दस लाख बेरोजगारों को नौकरी मिली है। अब बिना किसी रिश्वत के काबिल लोगों को नौकरी मिल रही है। नियुक्तियों में धांधली अब समाप्त हो चुकी है।

मिशन 27 को लेकर विधायक ने कहा कि इस बार पार्टी पीछे रहेगी और जनता आगे चुनाव की कमान संभालेगी और बीजेपी फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी। देश की आधी आबादी बीजेपी को अपना समर्थन देने जा रही है। विधायक अजय सिंह ने कहा कि वो ऐसा कुछ नहीं कहते जिसे पूरा न कर सके, भद्रेश्वरनाथ मंदिर को लेकर कॉरीडोर का निर्माण होने जा रहा है, इसके अलावा भगवान राम अवतरण कॉरीडोर का एस्टीमेट तैयार हो रहा है और जल्द ही इस की घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा की जाएगी।

Exit mobile version