Site icon hindi.revoi.in

उज्जैन में रणबीर और आलिया का हिंदूवादी संगठन ने किया विरोध, नहीं कर सके भगवान महाकाल का दर्शन

Social Share

उज्जैन, 7 सितंबर। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की सफलता की कामना लेकर मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंचे अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को भगवान महाकाल के दरबार में जाने का मौका नहीं मिल पाया। ऐसे में दोनों बिना दर्शन के ही लौट गए। हालांकि, ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने जरूर भगवान महाकाल का दर्शन किया और आशीर्वाद लिया। इस मौक पर अयान मुखर्जी ने कहा कि फिल्म की सफलता में कोई भी संशय नहीं है।

गौरतलब है कि अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य द्वार पर जोरदार विरोध किया। विश्व हिंदू परिषद के नेता अंकित चौबे ने बताया कि रणबीर कपूर ने बीफ को लेकर विवादास्पद बयान दिया था। इसी के चलते उन्हें महाकालेश्वर मंदिर में प्रवेश से रोका गया। मंगलवार को उज्जैन पहुंचे रणवीर कपूर और आलिया भट्ट भगवान महाकाल का आशीर्वाद नहीं ले पाए। वे उज्जैन से वापस लौट गए। उन्होंने उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह से भी मुलाकात की।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ उज्जैन पहुंचे फिल्म ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने जरूर भगवान महाकाल के दरबार में पहुंचकर शीश नवाया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि फिल्म का काम पूरी तरह खत्म हो चुका है। भगवान महाकाल से आशीर्वाद भी मिल गया है। अब फिल्म की सफलता को लेकर कोई संशय नहीं है।

सुरक्षाकर्मियों ने भी मंदिर न जाने की दी सलाह

धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचने के बाद फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट ने महाकाल मंदिर पहुंचने के लिए खूब प्रयास किया, मगर वे सफल नहीं हो पाए। बताया जाता है कि उनके सुरक्षाकर्मियों ने भी महाकाल मंदिर पहुंचकर सुरक्षा इंतजामों की मॉनिटरिंग की, लेकिन पूरी तरह जांच-पड़ताल के बाद उन्होंने भी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को मंदिर नहीं जाने की सलाह दी। इसके बाद वे उज्जैन से इंदौर के लिए रवाना हो गए।

Exit mobile version