Site icon hindi.revoi.in

उमेश पाल हत्याकांड : अतीक के बेटे असद सहित 5 आरोपितों पर ढाई लाख का ईनाम घोषित, गिरफ्तारी के लिए 10 टीमें जुटीं

Social Share

लखनऊ, 5 मार्च। प्रयागराज में दिनदहाड़े हुई उमेश पाल की हत्या के बाद से ही उत्तर प्रदेश पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। लगातार छापेमारी और हर तरफ से दी जा रही जोरदार दबिश के बाद भी अब तक आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। अब इस मामले के पांच मुख्य आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस ने उनपर रखी ईनाम राशि 50 हजार से बढ़ाकर ढाई लाख कर दिया है।

उत्तर प्रदेश के डीजीपी डीएस चौहान ने रविवार को शूटर अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम, साबिर व अतीक के बेटे असद पर ढाई-ढाई लाख के ईनाम की घोषणा की। यूपी पुलिस व एसटीएफ की 10 टीमें इन आरोपितों को पकड़ने के लिए दिन-रात जुटी हुई हैं। एक आरोपित अरबाज को पुलिस ने मुठभेड़ में पहले ही मार गिराया था।

अतीक के करीबियों पर बुलडोजर काररवाई जारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इस मामले को लेकर बेहद सख्त हैं और इस मामले से जुड़े सभी लोगों के साथ अतीक अहमद के करीबियों पर बुलडोजर काररवाई शुरू हो चुकी है।  माफिया अतीक अहमद के करीबी सफदर अली के मकान पर बुलडोजर चलाया जा चुका है। गुड्डू मुस्लिम और गुलाम मोहम्मद के घर पर भी जेसीबी चल चुकी है। हालांकि सरकार की काररवाई पर सियासत भी हो रही है।

संभल के सपा सांसद बर्क बोले – मुसलमानों पर जुल्म कर रही योगी सरकार

संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने योगी सरकार की बुलडोजर काररवाई को मुसलमानों पर किया जाने वाला जुल्म बताया है। सपा सांसद ने पुलिस पर भी मनमानी करने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि बीती 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज के सुलेमसराय में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की दिनदहाड़े बम व गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद विधान सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा।

उमेश पाल की हत्या में शामिल रहे आरोपित गुड्डू मुस्लिम की पहचान भी हो चुकी है। उमेश पाल की हत्या के दौरान गुड्डू मुस्लिम को वीडियो में झोले से बम निकालकर चलाते हुए देखा गया था। जिस गाड़ी से हमलावर उमेश पाल के घर तक गए थे और घटना को अंजाम देकर भागे थे, उसके चालक अरबाज को पुलिस ने मुठभेड़ में पहले ही मार गिराया है।

Exit mobile version