लखनऊ, 20 फरवरी। उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए रविवार को 16 जिलों की 59 सीटों पर जारी मतदान में दोपहर तीन बजे तक औसत 35.88 प्रतिशत वोटिंग हुई। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार ललितुपर जिले में अपराह्न तीन बजे तक सबसे ज्यादा 59.13 फीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि कानपुर नगर मेें सबसे कम 41.15 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई।
अन्य जिलों की बात करें तो एटा में औसत 53.23 फीसदी, मैनपुरी में 52.44 फीसदी, महोबा में 51.72, फिरोजाबाद में 51.23, कासगंज में 50.75, हमीरपुर में 50.74, इटावा मेें 50.42 फीसदी, कन्नौज में 50.23 फीसदी और हाथरस में 50.15 फीसदी मतदान हुआ।
अपराह्न तीन बजे तक मतदान का प्रतिशत
- हाथरस 50.15%
- फिरोजाबाद 51.23%
- कासगंज 50.75%
- एटा 53.23%
- मैनपुरी 52.44%
- फर्रुखाबाद 46.19%
- कन्नौज 50.23%
- इटावा 50.42%
- औरैया 48.30%
- कानपुर देहात 47.13%
- कानपुर नगर 41.15%
- जालौन 46.87%
- झांसी 48.52%
- ललितपुर 59.13%
- हमीरपुर 50.74%
- महोबा 51.72%
इसके पहले अपराह्न एक बजे तक 35.88 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई जबकि पूर्वाह्न 11 बजे तक औसत 21.18 और पहले दो घंटे के बाद पूर्वाह्न नौ बजे तक 8.15 फीसदी रहा। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
पंजाब में अपराह्न तीन बजे तक 49.81 फीसदी मतदान
वहीं पंजाब में अपराह्न तीन बजे तक लगभग 49.81 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। राज्य के 23 जिलों के सभी 117 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान कराया जा रहा है। पूर्वाह्न आठ बजे शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।