Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव : भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आधे से ज्‍यादा सीटों पर नाम तय

Social Share

नई दिल्‍ली, 25 अगस्त। जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा चुनाव के निमित्त उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए रविवार शाम भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और सीईसी के अन्य सदस्य भी जम्मू-कश्मीर के पार्टी नेताओं के साथ बैठक में शामिल हुए। बैठक के दौरान लगभग सभी 90 सीटों पर चर्चा हुई।

जल्द ही जारी होगी उम्मीदवारों की पहली सूची

भाजपा सूत्रों के अनुसार जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने आधे से ज्यादा सीटों पर नाम तय कर लिए हैं। साथ ही बैठक के दौरान जम्‍मू की सभी सीटों पर सहमति बन गई है। पार्टी उम्‍मीदवारों की पहली सूची जल्‍द ही जारी कर सकती है।

माना जा रहा है कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की अगली बैठक 29 अगस्‍त को हो सकती है। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह जम्मू-कश्मीर के नेताओं ने संभावित उम्मीदवारों की सूची और चुनाव के लिए रणनीति बनाने को लेकर नड्डा तथा शाह सहित अन्य नेताओं के साथ लंबी बैठक की थी।

जम्‍मू-कश्‍मीर में तीन चरणों में होने हैं चुनाव 

उल्लेखनीय है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 18  व 25 सितम्बर तथा एक अक्टूबर को तीन चरणों में मतदान होना है। वहीं हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा। दोनों ही राज्‍यों में चार अक्टूबर को मतगणना होगी।

2014 में भाजपा ने जीती थीं 25 सीटें

वर्ष 2014 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य रहते हुए भाजपा ने 25 सीटें जीती थीं। भाजपा खासकर अपने गढ़ जम्मू क्षेत्र में कांग्रेस से मजबूत चुनौती का सामना करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है। भाजपा को हरियाणा में भी कांग्रेस से कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है, जहां भाजपा 2014 से सत्ता में है।

Exit mobile version