Site icon hindi.revoi.in

कानपुर टेस्ट : बरसाती मौसम में पहले दिन सिर्फ 35 ओवरों का खेल हो सका, बांग्लादेश ने बनाए 3 विकेट पर 107 रन

Social Share

कानपुर, 27 सितम्बर। भारत व बांग्लादेश के बीच शुक्रवार से यहां ग्रीन पार्क में प्रांरभ दूसरे व आखिरी टेस्ट का पहला दिन बारिश व कम प्रकाश से प्रभावित रहा और सिर्फ 35 ओवरों का खेल संभव हो सका। लंच के बाद जब आधिकारिक तौर पर खेल समाप्ति की घोषणा की गई तो मेहमानों ने तीन विकेट पर 107 रन बनाए थे।

मोमिनुल हक व मुशफिकुर क्रीज पर मौजूद

वैसे तो मौसम के पूर्वानुमान से पहले से ही बारिश की संभावना थी। खैर, जितनी देर खेल संभव हुआ, भारतीय गेंदबाज विपक्षी बल्लेबाजों पर हावी दिखे। युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप (2-34) शुरुआती स्पैल में प्रभावी रहे तो वहीं चेन्नई टेस्ट के ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने विपक्षी कप्तान नजमुल हसन शान्तो (31 रन, 57 गेंद, छह चौके) को पगबाधा कर भारत का पलड़ा बीस रखा, जिसने सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर रखी है। दिन का खेल खत्म होने तक मोमिनुल हक (40 रन, 81 गेंद, सात चौके) व मुशफिकुर रहीम (छह) क्रीज पर मौजूद थे।

दरअसल, बीती रात बारिश होने के कारण आउटफील्ड गीली हो गई थी, जिससे पहले दिन का खेल एक घंटे विलम्ब शुरू हुआ था। भारत ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया, जिससे उम्मीदों के विपरीत स्थानीय स्पिनर कुलदीप यादव को फिर बाहर बैठना पड़ा। बादल की आंखमिचौनी के बीच तेज गेंदबाजों की अनुकूल परिस्थितियों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को बल्लेबाजी का न्योता दिया।

आकाशदीप ने निकाले दोनों शुरुआती विकेट

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने शुरुआत से ही बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों को परेशान किया। लेकिन पहली सफलता नौवें ओवर में आक्रमण में लगे आकाशदीप को मिली, जिन्होंने अपनी तीसरी ही गेंद पर ओपनर जाकिर हसन (0) को स्लिप में यशस्वी से कैच कराया (1-26)। जारिक 24 गेंदों का सामना करने के बाद खाता नहीं खोल सके थे। दूसरी ओर शदमन इस्लाम (24 रन, 36 गेंद, चार चौके) को 13वें ओवर में आकाशदीप ने पगबाधा किया (2-29)। इस विकेट के लिए भारत को DRS का सहारा लेना पड़ा।

स्कोर कार्ड

चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में मेहनतकश 82 रनों की पारी खेलने वाले नजमुल अच्छी लय में दिखे और कुछ दर्शनीय चौके जड़े। उन्होंने मोमिनुल संग मिलकर लंच (26 ओवरों में 2-74) तक अन्य कोई क्षति नहीं होने दी। हालांकि लंच से पहले सत्र के आखिरी ओवर में बूंदाबांदी शुरू हो गई, जिसके कारण पिच और मैदान को कवर से ढकना पड़ा। उस वक्त नजमुल 28 और मोमिनुल 17 रनों पर खेल रहे थे।

नजमुल व मोमिनुल के बीच 51 रनों की भागीदारी अश्विन ने तोड़ी

लंच के बाद भी तनिक देर से खेल शुरू हुआ और अश्विन ने तीसरे ही ओवर में नजमुल को चलता कर मोमिनुल के साथ उनकी 51 रनों की साझेदारी तोड़ दी। हालांकि इस फैसले से अंसतुष्ट बांग्लादेशी कप्तान ने डीआरएस लेने का फैसला किया, लेकिन उन्हें मायूसी हाथ लगी। उधर मुशफिकुर की मौजूदगी में मोमिनुल ने क्रीज पर समय व्यतीत करने के साथ आत्मविश्वास हासिल किया और कुछ अच्छी बाउंड्री के बीच बांग्लादेश का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। लेकिन खराब रोशनी के कारण दूसरे सत्र में सिर्फ नौ ओवरों के बाद खेल रोकना पड़ा, जो बारिश के चलते फिर शुरू नहीं हो सका।

Exit mobile version