Site icon Revoi.in

अखिलेश यादव संग संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी बोले – ‘भाजपा को इस चुनाव में 150 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी’

Social Share

गाजियाबाद, 17 अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2024 को मद्देनजर पक्ष और विपक्ष का प्रचार अभियान जोर-शोर से जारी है। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. पूरे तेवर में भाजपा नीत NDA सरकार को गद्दी से उतारने के लिए प्रयास कर रही है। विपक्षी दलों में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर भाजपा को पटखनी देने के लिए काफी आक्रमाक शैली में चुनावी अभियान चला रहे हैं।

इसी क्रम में बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की यहां समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात हुई। इस दौरान एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने मोदी सरकार और भगवा पार्टी पर तगड़ा हमला करते हुए कहा कि देश में जिस प्रकार की परिस्थितियों का निर्माण हुआ है, उससे लगता है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा सिर्फ 150 सीटों पर सिमट जाएगी।

जनता मोदी सरकार के 10 वर्षों के शासन से तंग आ चुकी है

राहुल गांधी ने कहा कि 19 अप्रैल से शूरू हो रहे चुनावी महाकुंभ में सत्तधारी भाजपा की हालत बेहद खराब है और जनता मोदी सरकार के 10 वर्षों के शासन से तंग आ चुकी है। उन्होंने गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी समेत किसानों की समस्या का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा की मोदी सरकार सभी मोर्चे पर फेल रही है।

अखिलेश यादव की मौजूदगी में राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव अभियान से पूर्व ऐसा लग रहा था कि भाजपा को 180-200 सीटों मिलेंगी। लेकिन जैसे-जैसे चुनावी अभियान ने गति पकड़ी, उससे साफ हो गया है कि भाजपा को 150 का आंकड़ा भी पार करना असंभव लग रहा है।

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की विश्वसनीयता में अभूतपूर्व सुधार

उन्होंने कहा कि जनता के बीच विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. और उसके घटक दलों की विश्वसनीयता में अभूतपूर्व सुधार हुआ है और जनता के बीच इस गठबंधन की बदली हुई छवि के आधार पर कहा जा सकता है कि विपक्षी गठबंधन बहुमत की ओर आसानी से बढ़ रहा है।

फिलहाल राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेस में पत्रकारों से अमेठी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ने की संभावना पर कुछ भी नहीं कहा, जिससे साफ होता है कि कांग्रेस नेता ने अमेठी का पत्ता अभी तक नहीं खोला है।

 

अखिलेश ने I.N.D.I.A. गठबंधन को बताया एक नई उम्मीद

दूसरी तरफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘I.N.D.I.A. गठबंधन एक नई उम्मीद है। जिस दिन देश का किसान खुश हो जाएगा, उन्हें सही MSP मिलेगी और उनकी आय बढ़ेगी, उस दिन से गरीबी खत्म होनी शुरू हो जाएगी। जातिगत जनगणना भी एक जरूरी कदम है, इससे सामाजिक न्याय होगा और लोगों को मान-सम्मान मिलेगा।’

‘जो 2014 में आए थे, 2024 में चले जाएंगे

अखिलेश ने भी दावा किया कि NDA को PDA हराने जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘जो 2014 में आए थे, 2024 में चले जाएंगे। यूपी वाले स्वागत तो अच्छा करते ही हैं, इस बार ढोल-नगाड़ों के साथ इनकी विदाई भी शानदार करेंगे।’