Site icon Revoi.in

पांचवे चरण में भाजपा का यूपी से होगा सफाया : अखिलेश यादव

Social Share

बहराइच 25 फरवरी। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले चार चरणों में समाजवादी पार्टी (सपा) गठबंधन 200 सीटों के आंकड़े को पार कर चुकी है जबकि पांचवे चरण में उत्तर प्रदेश की सत्ता से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सफाया हो जायेगा।

पयागपुर विधानसभा क्षेत्र के पैतोरा चौराहा में शुक्रवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुये अखिलेश ने कहा कि विधानसभा चुनाव का चौथा चरण खत्म होने के साथ सपा गठबंधन ने डबल शतक लगा दिया है जबकि पांचवे चरण में भाजपा का सफाया होने जा रहा है। निश्चित हार की ओर अग्रसर भाजपा के नेताओं के चेहरे पर 12 बजे हुये हैं।

उन्होने कहा कि प्रदेश को महंगाई और बेरोजगारी की तरफ ढकेलने वाली भाजपा की बिजली जनता ने गुल कर दी है। उनका ट्रांसफर फुंक गया है। भाजपा के खिलाफ जनता के आक्रोश का 440 वोल्ट का करंट फैला हुआ है। डबल इंजन की सरकार ने धोखा दिया। सत्ता में आने पर भाजपा ने महंगाई और बेरोजगारी बढा दी। खाद और डीएपी न मिलने से किसान परेशान हो गये।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि किसान तीन काले कानून की वापसी के लिये सर्दी गर्मी बरसात की परवाह किये बगैर किसान एक साल तक धरने पर बैठे रहे मगर सरकार ने परवाह नहीं की मगर अंतोगत्वा किसान आंदोलन काम आया और सरकार को कृषि कानून वापस लेने को मजबूर होना पड़ा। अगर तीन काले कानून आ जाते तो किसान अपनी जमीन पर ही मजदूर बन कर काम करता, वह अपनी जमीन नहीं बेच सकता था।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि सरकार में आने पर हवाई चप्पल वाले हवाई जहाज की यात्रा करेंगे मगर पेट्रोल डीजल की आसमान छूती कीमतों से गरीब किसान नौजवान ट्रैक्टर,बाईक और अन्य वाहनो से भी नहीं चल पा रहा है। जुमलेबाज सरकार का झूठ जनता ने पकड़ लिया है और यही कारण है कि 10 मार्च को बाबा मुख्यमंत्री मठ वापस जाने वाले है। उन्होंने 11 तारीख का टिकट भी बुक करा लिया है।