Site icon hindi.revoi.in

अमेरिका में एक बार फिर खुलेआम फायरिंग, कई लोगों के घायल होने की सूचना, जांच में जुटी पुलिस

Social Share

वाशिंगटन, 3 जून। अमेरिका के रैसीन, विस्कॉन्सिन में एक अंतिम संस्कार के दौरान हुई गोलीबारी में कई लोग मारे गए हैं। रैसीन पुलिस विभाग ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “ग्रेसलैंड कब्रिस्तान पर कई गोलियां चलाई गईं। पीड़ितों की संख्या इस समय अज्ञात है। जांच की जा रही है।”

उधर, मिल्वौकी जर्नल सेंटिनल अखबार ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गोलीबारी एक अश्वेत व्यक्ति डा’शोंटे किंग सीनियर के लिए दफन के दौरान हुई। किंग 20 मई को ट्रैफिक स्टॉप के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने अखबार को बताया कि उन्होंने 30 गोलियों की आवाज सुनी।

हालांकि घायलों की संख्या कितनी है यह अभी स्पष्ट नहीं है और घटनाक्रम जारी है. साथ ही ट्वीट कर यह भी कहा कि मामले की जांच जारी है। पुलिस ने ट्वीट कर लोगों से घटनास्थल के आसपास जाने से मना भी किया। वहीं स्थानीय मीडिया ने बताया कि अंतिम संस्कार में पांच लोग घायल हो गए थे।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से अमेरिका में लगातार खुलेआम गोलीबारी के मामले सामने आ रहे हैं। ओक्लाहोमा के तुलसा स्थित एक अस्पताल परिसर में युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। साथ ही हमलावर की भी मौत हो गई थी।

Exit mobile version