Site icon Revoi.in

यूपी चुनाव : छठे चरण में शाम 5 बजे तक औसत 53.31 फीसदी मतदान, अम्बेडकरनगर सबसे आगे

Social Share

लखनऊ 3 मार्च। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत छठे चरण में गुरुवार को 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर जारी मतदान के बीच शाम पांच बजे तक औसत 53.31 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मतदान की निर्धारित अवधि में एक घंटे का समय शेष रहते सबसे ज्यादा 58.66 फीसदी वोटिंग अम्बेडकरनगर में दर्ज की गई जबकि उस समय तक बलरामपुर में सबसे कम 48.53 फीसदी मतदान हुआ था।

अन्य जिलों की बात करें तो महराजगंज में 57.38 फीसदी, कुशीनगर में 55.00 फीसदी, बस्ती में 54.24 फीसदी, गोरखपुर में 53.89 फीसदी,  बलिया में 51.81 फीसदी, देवरिया में 51.50 फीसदी, संत कबीर नगर में 51.21 फीसदी और सिद्धार्थनगर में 49.77 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

आयोग ने उन सभी मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर देने की घोषणा कर रखी है, जो मतदेय स्थलों पर निर्धारित अवधि शाम छह बजे उपस्थित थे। निर्वाचन आयोग के अनुसार सुबह सात बजे शुरुआत के बाद पूर्वाह्न नौ बजे तक 8.69 फीसदी, पूर्वाह्न 11 बजे तक 21.79 फीसदी, अपराह्न एक बजे तक 36.33 फीसदी और अपराह्न तीन बजे तक 46.70 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी।

सीएम योगी सहित 676 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद होगी

छठे चरण में जिन 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सहित 676 प्रत्याशियों की राजनीतिक किस्मत ईवीएम में बंद होगी।