Site icon hindi.revoi.in

यूपी के सीतापुर में युवक ने परिवार के पांच लोगों की गोली मारकर की हत्या, खुद को भी उड़ाया, इलाके में पसरा सन्नाटा

Social Share

सीतापुर, 11 मई। रामपुर मथुरा थाना इलाके में आज सुबह तड़के एक नशेड़ी युवक ने अपने परिवार के पांच सदस्यों को गोली मारकर स्वयं भी आत्महत्या कर ली। युवक द्वारा उठाये गये दुस्साहसिक कदम में युवक की पत्नी और तीन बच्चों सहित मां शामिल है।

इस वारदात में परिवार में छह लोगों की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए कार्रवाई में जुट गया है।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पहलापुर गांव निवासी अनुराग ठाकुर ने अपनी पत्नी प्रियंका (40) वर्ष, बेटी अश्विनी (12) वर्ष मां सावित्री (65) वर्ष सहित अन्य दो बच्चों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात के बाद अनुराग ने स्वयं को भी गोली मारकर मौत के गले लगा लिया। इस दर्दनाक वारदात में युवक अनुराग सहित परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई।

घटना की सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर ग्रामीणों से घटना की वजह जानी। सीओ महमूदाबाद दिनेश शुक्ला ने बताया कि मृतक युवक अनुराग नशे का आदी था। घर पर आए दिन हो रहे झगड़े से तंग आकर परिवार वाले उसे नशा मुक्ति केंद्र ले जाना चाहते थे। इसी बात को लेकर रात में विवाद हुआ और सुबह तडके युवक अनुराग ने वारदात को अंजाम दिया।

Exit mobile version