Site icon Revoi.in

सहारनपुर में गरजे मुख्यमंत्री योगी, कहा-पांच वर्षों में तोड़ी माफियाराज की रीढ़

Social Share

सहारनपुर, 10 फरवरी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि उनकी सरकार के पिछले पांच साल के कार्यकाल में संगठित अपराध और उसके सरपरस्तों की रीढ़ तोड़ने का काम किया गया है। जो माफिया आम लोगों को परेशान किया करते थे, वह या तो जेल में है या फिर उत्तर प्रदेश की सीमा से बाहर निकल चुके हैं।

रिमान्ट डिपो मैदान में गुरुवार को एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कोई भी बेटी, बहन कहीं भी बिना किसी डर के जा सकती हैं। डबल इंजन की सरकार में गुंडे बदमाश समझ चुके हैं कि प्रदेश में अब कानून का बोलबाला है और उनकी कोई भी एक गलती भारी पड़ सकती है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा “एक मुख्यमंत्री होने के नाते मैने 12 से अधिक बार सहारनपुर का दौरा किया है। इस जिले को एक विश्वविद्यालय देने का कार्य भाजपा सरकार ने किया है। जबकि पिछली सरकारें बिजली तक नहीं दे पायी थीं। यहां तक सहारनपुर को डार्क जोन घोषित कर दिया था जबकि हमारी सरकार ने 24 घण्टे बिजली देकर सहारनपुर को डार्क जोन से मुक्त करने का कार्य किया है।”