Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र में पीएम मोदी ने विपक्ष पर किया तीखा प्रहार, कहा- हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

माढा, 29 अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान से पहले राजनीतिक दलों और नेताओं के तीखे बयान सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के माढा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “15 साल पहले, एक बहुत बड़े नेता यहां चुनाव लड़ने आए थे। तब उन्होंने डूबते सूरज की शपथ लेकर कहा था कि यहां सूखे से प्रभावित क्षेत्रों तक पानी पहुचाएंगे। लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया, अब उन्हें सजा देने का समय आ गया है। एक वो दिन था और एक आज का दिन है वो यहां से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं।”

नरेंद्र मोदी ने कहा, ” पिछले 60 साल में आपने कई बार कांग्रेस के कई पीएम और नेताओं के मुंह से एक ही बात सुनी होगी कि गरीबी हटाएंगे…लेकिन गरीबी हटाया नहीं और आपके आर्शीवाद से हमने 10 साल में देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है।… और इस पुण्य के हकदार सिर्फ आप लोग हैं।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र के लोग मोदी सरकार के 10 साल और कांग्रेस सरकार के 60 साल के अंतर को देख रहे हैं। कांग्रेस जो 60 साल में नहीं कर पाई वो काम हमने 10 साल में करके दिखाया है।”

इससे पहले पीएम मोदी की जनसभा को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महाराष्ट्र से कोई लेना-देना नहीं है। यहा जोजो मोदी जी की आत्मा भटक रही है वह इस लिए कि यहां बीजेपी का श्मशान बनने जा रहा है। बीजेपी का अगर कहीं अंतिम संस्कार होगा तो महाराष्ट्र में होगा आप देख लीजिए।

Exit mobile version