Site icon Revoi.in

लंदन में पाकिस्तान की मंत्री मरियम की हुई घोर बेइज्जती, कॉफी शॉप में लगे ‘चोरनी-चोरनी’ के नारे

Social Share

पाकिस्तान की मंत्री मरियम औरंगजेब को उस समय घोर बइजज्जती का सामना करना पड़ा जब वो एक कॉफी शॉप में थीं। लंदन के एक कॉफी शॉप में मरियम कॉफी लेने के लिए पहुंची थीं, इसी दौरान वहां मौजदू पाकिस्तानियों ने ही उनकी फजीहत करते हुए चोरनी-चोरनी के नारे लगाने शुरू कर दिए और वीडियो बनाने लगे।

दरअसल, मरियम औरंगजेब पाकिस्तान की सूचना मंत्री हैं। इस पाकिस्तान की हालत सभी को पता है कि कितनी पतली है और बाढ़ के बाद तो वहां तबाही का मंजर पसरा हुआ है। लोग खाने पीने को तरस रहे हैं और मंत्री साहिबा विदेश यात्राओं के साथ साथ मंहगे खर्च कर रही हैं। इसी बात को लेकर लंदन में रह रहे पाकिस्तानियों ने उनकी आलोचना की है। कहा ये भी जा रहा है कि ये पाकिस्तानी और कोई नहीं बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक थे।

एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानियों ने मरियम औरंगजेब का पीछा करते हुए ‘चोरनी, चोरनी’ के नारे लगाए। इसके अलावा, कुछ लोग उन्हें ‘बेगैरत’ (बेशर्म) कहते भी नजर आए। इस घटना से जुड़ी कई क्लिप सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रही है। इन वीडियोज में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी मूल के लोग सूचना मंत्री के इर्द-गिर्द घूम रहे हैं और सख्त टिप्पणी कर रहे हैं। हालांकि लोगों की किसी भी टिप्पणी का मरियम ने जवाब नहीं दिया। वह इस पूरी घटना में चुप रहीं. यहा तक कि लोगों से बचने के लिए उन्होंने कॉफी शॉप से बाहर जाने की कोशिश तक नहीं की।