जम्मू, 2 सितम्बर। विशेष जांच एजेंसी (एसआईए) ने 30 वर्षों से अधिक समय से फरार चल रहे दो और आतंकियों को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपितों में घाट गांव के रहने वाले फिरदौस अहमद वानी और भारत गांव के खुर्शीद अहमद मलिक शामिल हैं।
दोनों ने पाकिस्तान में प्रशिक्षण हासिल किया था। 1990 के दशक में अपने गृह जिले में आतंकवाद में संलिप्तता को लेकर पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। इन गिरफ्तारियों के साथ, दशकों से फरार कुल 10 आतंकवादियों को जम्मू क्षेत्र में 31 अगस्त के बाद से अब तक पकड़ा गया है।
गिरफ्तार किए गए लोगों में से ज्यादातर डोडा जिले के निवासी हैं। अधिकारियों के अनुसार, एसआईए ने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद से संबंधित मामलों में फरार सभी आरोपियों का पता लगाने और उन्हें अदालत में पेश करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है।