Site icon hindi.revoi.in

राजस्थान : जैसलमेर में ओवर स्पीड कार ने मां-बेटे को रौंदा, फिर पिकअप से हुई टक्कर, 4 लोगों की मौत, 4 घायल

Social Share

जैसलमेर, 6 जनवरी। राजस्थान में जैसलमेर जिले के बाड़मेर रोड पर देवीकोट कस्बे के पास भीषण सड़क हादसे में मां-बेटे सहित चार लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

ओवर स्पीड कार को पुलिस ने की थी रोकने की कोशिश

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 8.15 से 8.30 बजे के आस-पास एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार के जैसलमेर से बाड़मेर की तरफ जाने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस ने देवीकोट तिराहे से पहले कार को रुकवाने का प्रयास करते हुए नाकाबंदी भी की। लेकिन स्विफ्ट कार में सवार युवकों ने गाड़ी नहीं रोकी और ओवर स्पीड में पुलिस की नाकाबंदी तोड़ते हुए बाड़मेर की तरफ चले गए।

मृतक मां-बेटे नेपाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं

तेज रफ्तार कार ने इसके बाद देवीकोट कस्बे के तिराहे पर खड़ी एक अनार से भरी पिकअप में जाकर भिड़ गई। इस भीषण टक्कर में पिकअप गाड़ी से अनार खरीद रहे मां-बेटे की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ये दोनों मां-बेटे नेपाल के रहने वाले बताए जा रहे है। मां का नाम मेनकला पत्नी भीमबहादुर और बेटे का नाम मनीष पुत्र भीम बहादुर बताया जा रहा है। पुलिस ने इन दोनों के शव पुलिस ने देवीकोट मोर्चरी में रखवाए। पिकअप गाड़ी में बैठे दो नाबालिक बच्चों को भी गंभीर चोटें आई हैं। हालांकि ये दोनों बच्चे अब खतरे से बाहर हैं।

कार सवार दो युवकों की भी मौत

उधर पिकअप से टकराने के बाद कार असंतुलित हुई 20 फिट आगे जाकर सामने आए कुछ पशुओं से टकरा गई। इस टक्कर में कार सवार सभी युवक घायल हो गए। सभी छह घायलों को जैसलमेर के राजकीय जवाहिर चिकिसालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया।

Exit mobile version