Site icon hindi.revoi.in

पश्चिम बंगाल : कूच बिहार में भयावह हादसा, कांवड़ियों को ले जा रहे वाहन में करंट से 10 मरे, 16 अस्पताल में भर्ती

Social Share

कूचबिहार, 1 अगस्त। पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में रविवार मध्यरात्रि के वक्त भयावह हादसा हुआ, जब कांवड़ियों को ले जा रही पिकअप वैन में करंट उतर आने से 10 लोगों की मौत हो गई। जलपेश के प्रसिद्ध शिव मंदिर जा रही वैन में सवार 27 में से 16 श्रद्धालुओं को इलाज के लिए जलपाईगुड़ी अस्पताल रेफर कर दिया गया क्योंकि वे मामूली रूप से चोटिल थे।

डीजे सिस्टम के जेनरेटर में शॉर्ट सर्किट से वाहन में उतरा करंट

माथाभांगा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अमित वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जनरेटर (DJ सिस्टम) की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट वाहन में करंट फैलने का कारण हो सकती है। डीजे सिस्टम वाहन के पिछले हिस्से में लगाया गया था। रविवार को मध्यरात्रि करीब 12 बजे मेखलीगंज थाना क्षेत्र के धरला पुल पर यह घटना हुई, जहां जलपेश जा रहे यात्रियों को ले जा रही एक पिकअप वैन करंट की चपेट में आ गई।

एएसपी अमित वर्मा ने बताया कि घायलों को पहले चंगरबंधा बीपीएचसी लाया गया। उपस्थित चिकित्सा अधिकारी ने 27 में से 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि 16 व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल रेफर किया, जो मामूली रूप से झुलसे थे।

वाहन जब्त, चालक फरार

उन्होंने बताया कि सभी यात्री सीतलकुची थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और उनके परिवारों को इस दुखद घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। वाहन को जब्त कर लिया गया है, लेकिन चालक फरार हो गया है। पुलिस राहत और किसी भी आवश्यक सहायता के लिए समन्वय कर रही है।

Exit mobile version