Site icon Revoi.in

छिंदवाड़ा में सामूहिक हत्या : परिवार के 8 लोगों की हत्‍या कर युवक ने किया सुसाइड, पिछले हफ्ते 21 मई को हुई थी शादी

Social Share

छिंदवाड़ा, 29 मई। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी, मां, भाई व भाभी सहित परिवार के आठ सदस्यों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और वारदात को अंजाम देने के बाद उसने खुद सुसाइड कर लिया। मामले की सूचना पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और केस की जांच में जुट गई है। वहीं, सीएम डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि राज्य सरकार मामले की जांच कराएगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तामिया तहसील में थाना माहुलझिर के बोदल कछार गांव निवासी 26 वर्षीय दिनेश की शादी गत 21 मई को हुई थी। कथित तौर पर मानसिक रूप से बीमार दिनेश ने मंगलवार को मध्यरात्रि बाद 2.30 बजे पत्नी, मां (55), भाई (35), भाभी (30), बहन (16), भतीजा (5) व दो भतीजियों (4 व डेढ़ साल) को मार डाला।

इस जघन्य वारदात को अंजाम देने के बाद युवक घटनास्थल से 50 मीटर दूर अपने ताऊ के घर पहुंचा, जहां उसने अपने ताऊ के बेटे के 10 वर्षीय बेटे पर भी हमला किया, जिसके जबड़े पर कुल्हाड़ी का घाव हुआ। वहां पर बच्चे की दादी ने आरोपित को देखा तो हल्ला मचाया, जिससे ग्रामीण सजग हो गए। फिर वो कुल्हाड़ी फेंक कर जंगल की तरफ भाग गया।

छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि आरोपित युवक कमरे में पत्नी के साथ था, उसने वहां घटना को अंजाम देने के बाद बाहर आकर भाई और मां की हत्या की। सब गहरी नींद में थे तो किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला।

जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक पेड़ पर आरोपित का शव लटका मिला

खत्री ने बताया, ‘पुलिस को तीन बजे रात सूचना मिली, जिसके बाद पांच थानों की फोर्स पहुंची और मामले की जांच शुरू की। हमने सभी तरफ नाकेबंदी कर दी और जब सुबह जंगल में सर्च ऑपरेशन किया तो नाले के पीछे पहाड़ी पर एक पेड़ पर आरोपित का शव झूलता हुआ मिला।’

एसपी ने कहा, ‘हमने ग्रामीणों, रिश्तेदारों और परिजनों से बात की है, परिवार को किसी विवाद की बात सामने नहीं आई। पत्नी के साथ भी कोई विवाद की बात सामने नहीं आई है। सब युवक की बीमारी का ही जिक्र कर रहे हैं। लेकिन पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच में जुटी है।’