Site icon Revoi.in

रिश्वत लेकर सवाल पूछने का मामला : महुआ मोइत्रा ने आचार समिति से कहा – ’31 को नहीं आ सकती, 4 को देखूंगी’

Social Share

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर। पश्चिम बंगाल के सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस (TMC) की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा 31 अक्टूबर को आचार समिति (एथिक्स कमेटी) के सामने पेश नहीं होंगी। उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र में पहले से तय कार्यक्रमों का हवाला देकर कहा कि वह चार नवम्बर तक व्यस्त हैं, इस कारण वो एथिक्स कमिटी की तरफ से निर्धारित तिथि को दिल्ली नहीं पहुंच सकतीं।

महुआ मोइत्रा पर पैसे एवं अन्य सुविधाएं लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप है। महुआ पर एक सांसद के तौर पर मिला बेहद संवेदनशील लॉग इन-पासवर्ड एक कारोबारी से साझा करने का गंभीर आरोप भी है। यह उनके मुखर विपक्षी चेहरे पर किसी गहरे काले धब्बे सा है।

आचार समिति के अध्यक्ष पर भी साधा निशाना

बहरहाल, टीएमसी सांसद ने एक्स पोस्ट में अपनी व्यस्तता बताने के साथ-साथ एथिक्स कमेटी के चेयरमैन पर भी हमला बोला। उन्होंने लिखा, ‘एथिक्स कमेटी के चेयरमैन ने 31 अक्टूबर को रात 7.20 बजे आधिकारिक पत्र ईमेल करने से पहले ही मेरे समन की लाइव टीवी जैसी घोषणा कर दी। सभी शिकायतें और हलफनामे को भी मीडिया में जारी कर दिया गया। मैं चार नवम्बर को अपने निर्वाचन क्षेत्र में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के खत्म होने के तुरंत बाद हाजिर होने की उम्मीद करती हूं।

Cash for Query Case में फंसी हैं महुआ मोइत्रा

गौरतलब है कि पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले की जांच कर रही लोकसभा की आचार समिति ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को अपनी सफाई देने के लिए 31 अक्टूबर को तलब किया है। इससे पहले गुरुवार को महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकसभा स्पीकर से शिकायत करने वाले निशिकांत दुबे और एडवोकेट जय अनंत देहाद्राई ने विनोद सोनकर की अध्यक्षता वाली एथिक्स कमेटी के सामने पेश होकर महुआ मोइत्रा के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराया और सारे तथ्यों को कमेटी के सामने रखा था।

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की शिकायत पर शुरू हुई जांच

दरअसल, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा महुआ मोइत्रा के खिलाफ पैसे और गिफ्ट लेकर सदन में सवाल पूछने को लेकर की गई शिकायत को जांच के लिए सदन की एथिक्स कमेटी को भेज दिया था। एथिक्स कमेटी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत करने वाले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को गुरुवार को मौखिक साक्ष्य देने के लिए बुलाया था। इसी मामले में महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाने वाले एडवोकेट जय अनंत देहाद्राई को भी कमेटी ने गुरुवार को ही मौखिक साक्ष्य देने के लिए बुलाया था।