Site icon Revoi.in

विधायक-एमएलसी के साथ बैठक में बोले सीएम योगी- आपसी मतभेद भूलकर 2027 के चुनाव की तैयारी में जुटें

Social Share

बरेली, 25 जुलाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद और बरेली मंडल के विधायक-एमएलसी संग अलग-अलग बैठक की। बरेली के जनप्रतिनिधियों ने सीएम के सामने पहुंचते ही अधिकारियों को निशाने पर ले लिया। उनका कहना था कि जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनी जाती। सीएम ने आश्वासन दिया कि ऐसे अधिकारियों के नाम लिखकर दें, सुधार कराया जाएगा। बैठक में बिजली कटौती, बेसहारा पशुओं का मुद्दा भी उठा, जिनके समाधान का रास्ता तय हुआ।

मुख्यमंत्री ने सभी से लोकसभा चुनाव में अपेक्षित परिणाम नहीं आने का कारण पूछा। प्रत्येक क्षेत्रवार स्थिति जानने के बाद आपसी मतभेद भुलाकर 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा। विधायकों को सलाह दी कि प्रतिदिन सुबह को अपने कार्यालय पर जनता दर्शन करें। लोगों की समस्याएं सुनें, निराकरण कराएं। इसके बाद दिन में क्षेत्रों में भ्रमण करें।

बरेली मंडल की बैठक 11.30 बजे और मुरादाबाद मंडल के जनप्रतिनिधियों संग बैठक शाम सात बजे हुई। दोनों बैठकों में चर्चा का आरंभ लोकसभा चुनाव परिणाम से हुआ। चुनाव में कहां कसर रह गई, इस पर बरेली के कुछ विधायकों ने बताया कि कार्यकर्ता उदासीन बने रहे। दूसरे दलों से आए नेताओं की ज्वाइनिंग से पहले पार्टी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से भी सलाह ली जाती तो माहौल अपेक्षाकृत बेहतर होता।