कोलकाता, 16 अप्रैल। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि मुर्शिदाबाद में हुए सांप्रदायिक दंगे पूर्व नियोजित थे। इमामों के साथ बैठक के बाद सीएम ममता ने कहा कि इस घटना में कई लोग शामिल हैं। विपक्ष दावा कर रहा है कि तृणमूल कांग्रेस वक्फ हिंसा में शामिल है, लेकिन यदि ऐसा होता तो उसके नेताओं के घरों पर हमले नहीं होते।
तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें (केंद्र को) जवाब देना चाहिए कि कितने युवाओं को नौकरी मिली है? दवाओं, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कितनी वृद्धि की गई है।
कुछ ‘गोदी मीडिया‘ केवल बंगाल के खिलाफ बोलते हैं
सीएम ममता ने मीडिया को निशानेल पर लेते हुए कहा, “कुछ ‘गोदी मीडिया’ केवल बंगाल के खिलाफ बोलते हैं। अगर आपको कुछ कहना है, तो मेरे सामने आकर कहें, मेरे पीछे नहीं। भाजपा द्वारा वित्तपोषित कुछ मीडिया चैनल बंगाल के फर्जी वीडियो दिखाते हैं। हमने उन्हें पकड़ा। उन्होंने कर्नाटक, यूपी, बिहार और राजस्थान के 8 वीडियो दिखाए और बंगाल को बदनाम करने की कोशिश की। उन्हें शर्म आनी चाहिए। मुर्शिदाबाद जिले के कुछ इलाकों में वक्फ अधिनियम को लेकर कुछ अशांति हुई।”
What we've witnessed in Malda and Murshidabad is PRE-PLANNED CHAOS!
On the direct orders of HM @AmitShah, @BJP4India’s entire propaganda machinery, backed by Central Forces, has been deployed to destabilise Bengal.
The Home Minister is actively involved in fuelling unrest. He… pic.twitter.com/6oiQdoaM50
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) April 16, 2025
इमामों के साथ बैठक में ममता बनर्जी ने कहा कि संसद में वक्फ कानून के खिलाफ लड़ाई में तृणमूल कांग्रेस सबसे आगे थी। भाजपा द्वारा वित्त पोषित कुछ मीडिया घराने बंगाल को बदनाम करने के लिए अन्य राज्यों में हुई हिंसा के वीडियो प्रसारित कर रहे हैं। भारत की प्रगति में सभी धर्मों के लोगों ने भूमिका निभाई है, लेकिन संविधान को कमजोर करने के प्रयास जारी है।
वक्फ (संशोधन) अधिनियम देश के संघीय ढांचे के खिलाफ
सीएम ममता ने कहा, ‘वक्फ (संशोधन) अधिनियम देश के संघीय ढांचे के खिलाफ है। मैंने ऐसी खबरें भी देखीं, जिनमें मुर्शिदाबाद में अशांति फैलाने के पीछे सीमा पार से आए तत्वों का हाथ होने का दावा किया गया है, क्या सीमा की सुरक्षा करना बीएसएफ का काम नहीं है? भाजपा ने रामनवमी के दौरान दंगे कराने की योजना बनाई, लेकिन विफल रही। मैं लोगों को विभाजित नहीं होने दूंगी, मैं एकता चाहती हूं।’

