Site icon hindi.revoi.in

इमरान खान बोले – निष्पक्ष चुनाव नहीं होने से पाकिस्तान में बढ़ेगा अस्थिरता का माहौल

Social Share

इस्लामाबाद, 21 जनवरी। जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश में आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव के लिए उनकी पार्टी को समान अवसर देने की मांग करते हुए कहा कि चुनाव में निष्पक्षता की कमी से ‘अस्थिरता और अनिश्चितता’ का माहौल बढ़ेगा।

आम चुनाव में पीटीआई को समान अवसर देने की मांग उठाई

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के संस्थापक 71 वर्षीय खान ने अदियाला जेल में संवाददाताओं को अनौपचारिक रूप से संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने खान ने दावा किया कि उनकी पार्टी को चुनाव प्रचार करने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि प्रतिबंधों की वजह से पार्टी को जनसभाएं करने में मुश्किलें हो रही हैं।

‘डॉन’ अखबार की खबर के अनुसार इमरान ने कहा कि अधिकारी उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए ‘प्रताड़ित’ कर रहे हैं और उन्हें हिरासत में लिया जा रहा है। खान ने चेतावनी दी कि अगर निष्पक्ष चुनाव नहीं कराए गए तो इससे देश में ‘अस्थिरता और अनिश्चितता’ बढ़ जाएगी।

‘कानून अपने हाथों में नहीं लूंगा और आखिरी बॉल तक खेलूंगा’

मीडिया में इमरान खान के हवाले से कहा गया है, ‘चुनाव से सिर्फ तीन दिन पहले मुझे रिहा कर दो और केवल एक जनसभा करने की अनुमति दे दो और हर कोई देखेगा कि हम क्या हासिल कर सकते हैं।’ खान ने दावा किया कि देश में किसी तरह का कानून या नियम नहीं है, फिर भी वह कानून अपने हाथों में नहीं लेंगे क्योंकि वह एक राजनीतिज्ञ हैं और आखिरी बॉल तक खेलेंगे।

Exit mobile version