इस्लामाबाद, 5 अक्टूबर। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को दुनिया का सबसे बड़ा झूठा करार दिया है। उन्होंने पीटीआई प्रमुख पर पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का भी आरोप लगाया है। ब्रिटेन के अखबार द गार्जियन को दिए एक इंटरव्यू में शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष द्वारा घरेलू और विदेशी मोर्चों पर पाकिस्तान को पहुंचाए गए नुकसान के बारे में विस्तार से चर्चा की।
इमरान खान के ऑडियो लीक को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए इमरान खान को पृथ्वी का सबसे बड़ा झूठा आदमी करार दिया है। कथित ऑडियो लीक में अमेरिकी प्रशासन द्वारा इमरान खान की सरकार को गिराने की बात कही जा रही है। आपको बता दें कि इससे पहले इमरान खान ने भी अप्रैल में आरोप लगाया था कि अमेरिका उनकी सरकार को गिराना चाह रहा है।
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार शहबाज शरीफ ने ब्रिटिश अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा, “मैं यह उल्लास की भावना से नहीं बल्कि शर्मिंदगी और चिंता की भावना से कह रहा हूं। मेरे देश की छवि को इन झूठों से बहुत नुकसान हुआ है। इन्होंने ये झूठ निजी स्वार्थ के लिए कहे हैं।” उन्होंने इमरान खान पर अप्रैल में सत्ता से बेदखल होने के बाद मतदाताओं का खतरनाक ध्रुवीकरण करने के लिए समाज में जहर डालने का भी आरोप लगाया है।
प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने इस साक्षात्कार में शहबाज शरीफ ने पीटीआई प्रमुख को झूठा और धोखेबाज करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी नीतियों ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि विनाशकारी बाढ़ के कारण वित्त वर्ष 2022-23 में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था धीमी होकर 3.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।