Site icon hindi.revoi.in

पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप : भारत की प्रभावशाली शुरुआत, कोरिया पर 4-2 की जीत में अरिजीत की हैट्रिक

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

कुआलालम्पुर, 5 दिसम्बर। भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने मंगलवार से यहां प्रारंभ एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की और फारवर्ड अरिजीत सिंह हुंदल की हैट्रिक की मदद से अपने एशियाई प्रतिद्वंद्वी कोरिया को 4-2 से हरा दिया।

बुकित जलील नेशनल हॉकी स्टेडियम में खेले गए पूल सी के इस मैच में भारत ने पहले दो क्वार्टर में ही 3-0 की बढ़त ले रखी थी। अरिजीत (11वां, 16वां व 41वां मिनट) के अलावा अमनदीप (30वां मिनट) ने एक गोल किया। वहीं कोरिया के लिए दोह्युन लिम (38वां मिनट) और मिंकवोन किम (45 वां मिनट) ने गोल दागे।

दो वर्ष पूर्व भुवनेश्वर विश्व कप में कांस्य पदक के मैच में फ्रांस से हारने वाले भारत ने कोरिया पर शुरू से ही दबाव बनाए रखा। अरिजीत ने पहले क्वार्टर में ही पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर टीम का खाता खोला। अरिजीत और अमनदीप ने दूसरे क्वार्टर में मैदानी गोल किए, जिससे भारत मध्यांतर तक 3-0 से आगे था।

दक्षिण कोरिया ने तीसरे क्वार्टर में लिम के गोल से वापसी कोशिश की, लेकिन भारत की तरफ से अरिजीत ने तुरंत ही चौथा गोल कर अपनी हैट्रिक भी पूरी की। भारत 4-1 की बढ़त हासिल करने के बाद थोड़ा ढीला पड़ गया, जिसका फायदा उठाकर किम ने गोल दाग दिया। दक्षिण कोरिया हालांकि इससे हार का अंतर ही कम कर पाया।

भारत की अगली टक्कर स्पेन से गुरुवार को

वर्ष 2001 और 2016 के विजेता और 1997 में उप विजेता रहे भारत के पूल में कोरिया के अलावा स्पेन व कनाडा को भी रखा गया है। भारत की अगली टक्कर गुरुवार, सात सितम्बर को स्पेन से भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे से होगी। मैच स्पोर्ट्स 18 और JioCinema पर लाइव-स्ट्रीम भी किए जाएंगे।

चैम्पियन अर्जेंटीना, जर्मनी, फ्रांस, स्पेन व मलेशिया को भी पूर्ण अंक

दिन के अन्य मैचों में मौजूदा चैम्पियन अर्जेंटीना ने पूल ए में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया तो खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल जर्मनी, फ्रांस व स्पेन ने भी जीत हासिल की। पूल बी में गत उपजेता जर्मनी ने दक्षिण अफ्रीका पर 5-3 से जीत हासिल की तो फ्रांस ने मिस्र को 3-1 से शिकस्त दी। पूल सी में स्पेन ने कनाडा को 7-0 से धोया तो मलेशिया ने पूल ए में चिली को 7-1 से धराशायी किया।

Exit mobile version