Site icon hindi.revoi.in

कोरोना संकट : महाराष्ट्र में तेजी से स्वस्थ हो रहे मरीज, कर्नाटक में कहीं ज्यादा एक्टिव केस

Social Share

नई दिल्ली, 11 मई। कोरोना संक्रमण की समाप्ति कब खत्म होगी, इस बाबत पक्के तौर पर तो कुछ नहीं कहा जा सकता। फिलहाल देश के ज्यादातर हिस्सों में संक्रमण के कम होते नए मामलों और स्वस्थ होने वालों की बढ़ती संख्या के आधार पर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि कोरोना की दूसरी लहर का सर्वोच्च स्तर शायद बीत चुका है। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में स्वस्थ होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जबकि नए संक्रमितों और मौतों का आंकड़ा लगातार कम हो रहा है।

महाराष्ट्र स्वास्थ विभाग की ओर से मंगलवार की शाम जारी बुलेटिन पर गौर करें तो 24 घंटे के भीतर राज्य में 40,956 नए केस दर्ज किए गए और 793 लोगों की मौत हुई। इसके सापेक्ष कुल 71,966 लोग स्वस्थ घोषित किए गए। इसका नतीजा यह हुआ कि संक्रिय मामलों की संख्या, जो छह लाख से ऊपर जा पहुंची थी, घटकर 5,58,996 रह गई है।

वैसे देखा जाए तो राज्य में अब तक संक्रमण के 51,79,929 मामले सामने आए हैं। इनमें 45,41,391 लोगों ने कोरोना से जंग जीती जबकि 77,191 लोगों की मौत हुई।

महाराष्ट्र के विपरीत कर्नाटक की हालत में अभी सुधार नहीं प्रतीत हो रहा है और उसने सक्रिय मामलों की संख्या में महाराष्ट्र को भी पीछे छोड़ दिया है। कर्नाटक में कुल एक्टिव केस का आंकड़ा 5,87,452 तक जा पहुंचा है, जो महाराष्ट्र के मुकाबले लगभग 28 हजार ज्यादा है।

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 24 घंटे के अंदर कुल 39,510 नए केस मिले और 480 लोगों की मौत हुई जबकि 22,584 मरीज स्वस्थ हुए। इसके साथ ही राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 20,13,193 मामले सामने आए हैं और 19,852 लोगों की मौत हुई है जबकि 14,05,69 लोग स्वस्थ हुए हैं।

कुल संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर चल रहे राज्य केरल की स्थिति में भी धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। मंगलवार को संक्रमण के कुल 37,290 नए केस आए और 79 लोगों की मौत हुई। इसके सापेक्ष 32,978 लोग स्वस्थ हुए। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार अभी कुल 4,23,957 लोगों की इलाज चल रहा है।

Exit mobile version