Site icon hindi.revoi.in

मध्य प्रदेश : शिवराज कैबिनेट ने अहम प्रस्तावों पर लगाई मुहर, 24 हजार करोड़ की विद्युत सब्सिडी को दी स्वीकृति

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

भोपाल, 28 जून। मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह की कैबिनेट ने बुधवार को कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने बैठक में लिए गए अहम निर्णयों की जानकारी दी। आज की बैठक में प्रदेशवासियों को कई बड़ी सौगातें दी गई हैं।

शिवराज कैबिनेट के सर्वाधिक अहम फैसले में 24,000 करोड़ की विद्युत सब्सिडी को स्वीकृति दी गई है। मध्य प्रदेश में घरेलू उपभोक्ताओं और किसानों को बिजली की दरों में दी जाने वाली सब्सिडी की राशि 24 हजार करोड़ रुपये विद्युत कम्पनियों को दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही केला क्षतिपूर्ति राशि में भी वृद्धि की गई है।

6 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी, 5 रुपये में मिलेगी मामा थाली

राज्य मंत्रिमंडल ने इसी क्रम में छह नवीन मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति दी। ये मेडिलक कॉलेज खरगोन, धार, भिंड, बालाघाट, टीकमगढ़ और सीधी में खुलेंगे। इसके अलावा दीनदयाल रसोई योजना के तहत पांच रुपये में ‘मामा की थाली’ भी मिलेगी।

इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

Exit mobile version