लंदन, 2 मार्च। रूस से पिछले लगभग तीन वर्षों से जारी युद्ध क बीच यूक्रेन मसले पर चर्चा के लिए ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर की अपील पर रविवार को लंदन में यूरोपीय देशों व कनाडाई नेताओं की अहम बैठक हुई।
इस बैठक को दिया गया है ‘सिक्योरिंग ऑवर फ्यूचर‘ नाम
लंदन के लैंकेस्टर हॉल में आयोजित इस बैठक को ‘सिक्योरिंग ऑवर फ्यूचर’ नाम दिया गया है। इस सम्मेलन में कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों व इतालवी पीएम जियोर्जिया मेलोनी सहित एक दर्जन से अधिक यूरोपीय देशों के नेता हिस्सा ले रहे हैं।
ब्रिटिश पीएम स्टार्मर की पहल पर आहूत की गई बैठक
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर ने अपने संबोधन में कहा कि यूरोप की सुरक्षा को लेकर ‘यह पीढ़ियों में एक बार आने वाला महत्वपूर्ण मौका’ है। उन्होंने कहा, ‘यूक्रेन के लिए एक अच्छा शांति समझौता इस महाद्वीप के सभी देशों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।’
स्टार्मर व मैक्रों ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से की बात
स्टार्मर ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस के बाद उन्होंने ट्रंप से बात की है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी इस घटना के बाद ट्रंप से बात की है। वहीं स्टार्मर से बातचीत में मेलोनी ने कहा कि इस मामले में पश्चिम को एकजुट रहना होगा।
जंग रोकने के लिए हम यूक्रेन के साथ योजनाबद्ध काम करेंगे’ – स्टार्मर
शिखर सम्मेलन की शुरुआत करते हुए कीएर स्टार्मर ने इसका एजेंडा स्पष्ट किया। उन्होंने कहा, ‘हाल के दिनों में हुई बातचीत के दौरान हम इस बात सहमत हुए कि जंग रोकने के लिए एक योजना पर हम यूक्रेन के साथ काम करेंगे और इसके बाद अमेरिका के साथ बातचीत करेंगे और एक साथ इसे आगे बढ़ाएंगे। भले ही रूस शांति की बात करता हो, लेकिन वह लगातार आक्रामकता बनाए हुए है। यही एजेंडा है और सभी के हित के लिए ताकत के माध्यम से शांति की ऐसी योजना बनाई जानी चाहिए, जिस पर सभी को सहमत होने की जरूरत है।’
नेटो के महासचिव मार्क रट बोले – सभी को एक शांति समझौता चाहिए
बैठक के लिए निकलने से पहले नेटो के महासचिव मार्क रट ने कहा कि इसे लेकर वह बेहद सकारात्मक हैं। उन्होंने बैठक के लिए तीन बातों को अहम बताया –
- यूक्रेन की मदद के लिए यूरोप को और अधिक अंशदान देने की जरूरत है।
- सभी को एक शांति समझौता चाहिए।
- नेटो को मजबूत बनाए रखना है और यूरोप इसके लिए अपना रक्षा खर्च बढ़ाएगा।
वॉशिंगटन में ट्रंप व जेलेंस्की के बीच हुई थी तीखी बहस
इससे पहले, शुक्रवार को वोलोदिमीर जेलेंस्की ने वॉशिंगटन पहुंचकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाक़ात की थी। किसी नतीजे तक पहुंचने से पहले ही यह मुलाक़ात एक तीखी नोंक झोंक के बाद असमय समाप्त हो गई। ट्रंप और जेडी वेंस से जेलेंस्की की तीखी बहस दुनियाभर में ख़बरों में छाई रही। इसके बाद रविवार को लंदन में हो रही यूरोपीय नेताओं की मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है।

