Site icon Revoi.in

भारत ने संभाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की कमान, एक माह में तीन उच्चस्तरीय बैठकों की तैयारी

Social Share

नई दिल्ली, 1 अगस्त। भारत ने रविवार, एक अगस्त से एक माह के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की अध्यक्षता संभाल ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान यूएनएससी की एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने बताया कि इस दौरान भारत ने तीन उच्चस्तरीय बैठकों के आयोजन की तैयारी की है, जिनमें समुद्री सुरक्षा, शांति स्थापना और आतंकवाद का मुकाबला जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

दिलचस्प तथ्य यह है कि यूएनएससी की अध्यक्षता हर माह अंग्रेजी वर्णमाला के आधार पर बदलती रहती है। उस कड़ी में अगस्त माह के लिए भारत को सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है। इसके बाद भारत को दिसंबर, 2022 में परिषद की अध्यक्षता करने का मौका मिलेगा।

सुरक्षा परिषद की किसी बैठक की अध्यक्षता करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे नरेंद्र मोदी

इस बीच संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिध सैयद अकबरुद्दीन ने कहा, ‘75 वर्षों में यह पहली बार है, जब हमारे राजनीतिक नेतृत्व ने यूएनएससी के किसी कार्यक्रम की अध्यक्षता करने में दिलचस्पी दिखाई है। यह दिखाता है कि लीडरशिप अब फ्रंट से लीड करना चाहती है।’

अकबरुद्दीन ने बताया कि सुरक्षा परिषद में भारत का यह 8वां कार्यकाल है। उन्होंने बताया, ‘नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे, जो सुरक्षा परिषद की किसी मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे। भले ही ये वर्चुअल मीटिंग होगी, लेकिन ये हमारे लिए ऐतिहासिक है। इससे पहले 1992 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव सुरक्षा परिषद की मीटिंग में शामिल हुए थे।’

15 देशों की सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य है भारत
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 15 देश शामिल हैं, जिनमें पांच स्थायी और 10 अस्थायी सदस्य होते हैं। स्थायी देशों में चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका हैं जबकि भारत सहितच 14 देश इसके अस्थायी सदस्य हैं। अस्थायी सदस्य के तौर पर भारत को दो वर्ष का कार्यकाल मिला है, जो एक जनवरी, 2021 से शुरू हो चुका है।