Site icon hindi.revoi.in

कोलकाता गैंगरेप पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट में मिले अहम सबूत – जबरन संबंध बनाने व शरीर पर काटने के निशान

Social Share

कोलकाता, 27 जून। कोलकाता महानगर के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट में छात्रा के गैंगरेप के आरोप की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट में जबरन संबंध बनाने और शरीर के काटने के निशान पाए गए हैं। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार देर रात यह जानकारी दी।

गौरतलब है कि कॉलेज में अध्ययनरत 24 वर्षीया एक छात्रा ने तीन लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। मुख्य आरोपित मनोजीत मिश्रा साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज का पूर्व छात्र है। उसने दो मौजूदा छात्रों के साथ मिलकर 25 जून की रात इस घटना को अंजाम दिया था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई कि 25 जून को कॉलेज के एक पूर्व छात्र और दो मौजूदा सीनियर स्टूडेंट्स ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। गुरुवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उसी दिन पीड़िता की मेडिकल जांच भी कराई गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में जबरन शारीरिक संबंध बनाने, शरीर पर काटने के निशान और नाखूनों से खरोंचने के सबूत मिले हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपित ने, जो कॉलेज का पूर्व छात्र और एक प्रैक्टिसिंग क्रिमिनल लॉयर है, रेप किया जबकि अन्य दो कमरे के बाहर पहरा दे रहे थे।

मुख्य सरकारी अभियोजक सोरिन घोषाल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के अनुसार यदि किसी गैंगरेप की घटना में एक व्यक्ति भी दुष्कर्म करता है, लेकिन बाकी लोग उसे सहायता प्रदान करते हैं या उसके साथ साझा इरादा रखते हैं, तो वे भी समान रूप से दोषी होते हैं। इसलिए यह गैंगरेप का मामला है, और तीनों इस मामले में आरोपित हैं।

पुलिस ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

इस बीच कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा और ज्वॉइंट सीपी (क्राइम) रूपेश कुमार खुद कसबा पुलिस स्टेशन पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज जाकर मामले की गहराई से जांच की निगरानी की।

दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए : कल्याण बनर्जी

वहीं TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि इस तरह की घटनाएं बेहद शर्मनाक हैं और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जब एक दोस्त अपनी ही दोस्त के साथ अपराध करता है तो पुलिस हर स्कूल या कॉलेज में कैसे तैनात रह सकती है?

भाजपा युवा मोर्चा ने किया प्रदर्शन

गैंगरेप की घटना को लेकर राज्य में सियासी पारा भी चढ़ गया है। भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कसबा थाने के बाहर प्रदर्शन करते हुए सड़क पर टायर जलाया। जब पुलिस ने आग बुझाने की कोशिश की तो उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोका, जिससे झड़प की स्थिति बन गई। इसके बाद पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा और कई भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।

Exit mobile version