Site icon hindi.revoi.in

यूपी की अहमियत : लखनऊ राजभवन में सीएम योगी के कंधे पर हाथ रख टहलते दिखे पीएम मोदी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 21 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की सुबह अलग ही अंदाज में दिखे और लखनऊ स्थित राजभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कंधे पर हाथ रखकर टहलते नजर आए। इस दौरान दोनों नेता गंभीर चर्चा में मशगूल थे।

दरअसल, देश के विभिन्न राज्यों के डीजीपी (पुलिस महानिदेशक)-आईजीपी (पुलिस महानिरीक्षक) के तीन दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम मोदी शनिवार से ही राजधानी लखनऊ में हैं और रात को उनका ठहराव राजभवन में रहा।

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के साथ सुबह की मुलाकात की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए एक कविता लिखी है –

हम निकल पड़े हैं प्रण करके,

अपना तन-मन अर्पण करके,

जिद है एक सूर्य उगाना है,

अम्बर से ऊँचा जाना है,

एक भारत नया बनाना है।

दूसरी तरफ पीएम मोदी सम्मेलन के तीसरे व अंतिम दिन रविवार को पूर्वाह्न सवा नौ बजे डीजीपी मुख्यालय पहुंचे। वहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री सीधे नौवें तल पर आयोजित सम्मेलन हाल में पहुंचे। प्रधानमंत्री के पहुंचने के बाद विभिन्न मुद्दों पर एक-एक करके चर्चा-परिचर्चा का दौर शुरू हुआ।

इससे पहले, डीजीपी-आईजीपी के सम्मेलन के दूसरे दिन देश की आंतरिक सुरक्षा समेत विभिन्न मुद्दों पर पूरे दिन मंथन चला। इस दौरान पीएम मोदी पूरे समय उपस्थित रहे। उन्होंने सभी सत्रों में हिस्सा लिया।

Exit mobile version