Site icon hindi.revoi.in

भारत और श्रीलंका के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ाने की अपार संभावनाएं : अजीत डोभाल

Social Share

कोलंबो: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और राष्ट्रपति चुनाव के लिए कई दावेदार नेताओं के साथ मुलाकात कर व्यापक राजनीतिक विचार-विमर्श किया। गौरतलब है कि 21 सितंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोभाल का श्रीलंका दौरे को कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

अजीत डोभाल ‘कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव’ (सीएससी) में शामिल श्रीलंका पहुंचे हैं। इसी दौरान डोभाल ने विक्रमसिंघे, प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने, मुख्य विपक्षी नेता सजित प्रेमदास और मार्क्सवादी जेवीपी के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री कार्यालय में बीते गुरुवार की रात प्रधानमंत्री गुणवर्धने के साथ अपनी बैठक के दौरान डोभाल ने कहा कि भारत और श्रीलंका के लिए आर्थिक सहयोग को और मजबूत करने की अपार संभावनाएं हैं। समाचार पोर्टल अडाडेराना की रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘डोभाल ने श्रीलंका के साथ सहयोग को और आगे बढ़ाने की भारत की इच्छा व्यक्त की तथा प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर प्रधानमंत्री के विचार मांगे।’’

भारत, श्रीलंकाई निर्वाचित सरकार के साथ मिलकर करेगा काम : अजीत डोभाल

भारतीय मूल के तमिलों के एक राजनीतिक दल के नेता मनो गणेशन ने कहा ‘‘भारत और श्रीलंका दोनों की सुरक्षा पर हमने एक महत्वपूर्ण चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत श्रीलंका में किसी भी निर्वाचित सरकार के साथ मिलकर काम करेगा।’’ इस दौरान डोभाल ने नेशनल पीपुल्स पाॅवर (एनपीपी) के नेता और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार दिसानायके एवं एसजेबी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार तथा मुख्य विपक्षी नेता सजित प्रेमदास से भी मुलाकात की।

Exit mobile version