Site icon hindi.revoi.in

आईएमएफ का अनुमान : भारत बहुत तेजी से बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था वाला देश बना रहेगा

Social Share

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर। अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने अनुमान व्‍यक्‍त किया है कि भारत विश्‍व में सर्वाधिक तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्‍यवस्‍था वाला देश बना रहेगा। वर्ष 2021 में भारत की विकास दर 9.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

अगले वित्‍त वर्ष में 8.5 प्रतिशत विकास दर का अनुमान

आईएमएफ के नवीनतम अनुमान के अनुसार अर्थव्यवस्था में वैश्विक सुधार जारी हैं, लेकिन इसकी गति कमजोर पड़ने से अनिश्चितता बढ़ गई है। कोष ने अपनी ताजा रिपोर्ट में अनुमान व्यक्त किया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 8.5 प्रतिशत की सकल घरेलू उत्‍पाद विकास दर के साथ भारत सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था रहेगा।

वैश्विक आर्थिक परिदृश्‍य में भारत के सकल घरेलू उत्पाद विकास का अनुमान यथावत

अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने जुलाई में वैश्विक आर्थिक परिदृश्‍य में भारत के लिए व्‍यक्‍त किए गए सकल घरेलू उत्पाद विकास के अनुमानों को यथावत रखा है। उसने अप्रैल में कोविड की दूसरी लहर से पहले भारत के लिए 12.5 प्रतिशत विकास दर का पूर्वानुमान व्‍यक्‍त किया था। अप्रैल में इसमें तीन प्रतिशत की कमी करते हुए 9.5 प्रतिशत की विकास दर रहने का अनुमान लगाया गया। वर्ष 2026 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद की दीर्घकालिक वृद्धि का पूर्वानुमान 6.1 प्रतिशत लगाया गया है।

विश्व अर्थव्यवस्था के इस वर्ष 5.9 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद

आईएमएफ के अनुमान के अनुसार विश्व अर्थव्यवस्था के 2021 में 5.9 फीसदी और 2022 में 4.9 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है। अमेरिका के इस वर्ष छह फीसदी और अगले वर्ष 5.2 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान है। दूसरी ओर, चीन के 2021 में आठ प्रतिशत और 2022 में 5.6 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है।

Exit mobile version