Site icon hindi.revoi.in

देश के उत्तर-पश्चिम भागों में अगले दो दिनों तक शीतलहर की संभावना : आईएमडी

Social Share

नई दिल्ली, 29 दिसंबर। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने उत्तर भारत के कुछ राज्यों में इस सप्ताह के अंत तक शीतलहर की स्थिति बने रहने अनुमान व्‍यक्‍त किया है। गुरुवार तक उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेंटीग्रेड तक कम होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर से दो जनवरी तक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में जबकि उत्तरी राजस्थान में भी पहली और दूसरी जनवरी को शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में अगले तीन दिनों के दौरान रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है।

विभाग ने कहा है कि दिल्ली में बारिश लगभग खत्म हो गई है। न्यूनतम तापमान में अब धीरे-धीरे कमी आनी शुरू हुई है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण 5 और 6 जनवरी के आसपास दिल्ली में बारिश होने की संभावना है। वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के. जेनामनी ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ पर नजर रखी जा रही है और उसी के अनुसार चेतावनी जारी की जाएगी।

Exit mobile version