Site icon hindi.revoi.in

आईएमडी का पूर्वानुमान : इस बार ज्यादा गर्मी पड़ेगी, अप्रैल से जून तक अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा

Thermometer Sun 40 Degres. Hot summer day. High Summer temperatures

Social Share

नई दिल्ली, 1 अप्रैल। देश के कई हिस्सों में इस समय बारिश और तेज हवाओं के कारण मौसम खुशगवार है। लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लेकिन भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का पूर्वानुमान है कि ऐसा लंबे समय तक नहीं रहेगा क्योंकि देश के ज्यादातर हिस्सों में अप्रैल से जून तक अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।

तेज गर्मी के बीच अप्रैल में सामान्य बारिश की भी संभावना

आईएमडी के अनुसार अप्रैल और मई में इस वर्ष गर्मी बहुत सताएगी। अप्रैल में सामान्य बारिश होने की संभावना है। उत्तर पश्चिमी, मध्य और प्रायद्वीपीय क्षेत्र के अधिकतर हिस्सों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है जबकि पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से कम बारिश की संभावना है।

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने शनिवार को कहा कि बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में ज्यादा गर्मी पड़ने की आशंका है। पूर्वोत्तर और उत्तरपश्चिमी भारत और प्रायद्वीपीय क्षेत्र में गर्मी का असर कम रहेगा। इस साल तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है, इसलिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को इससे निबटने के लिए पर्याप्त तैयारी करनी चाहिए।

पूरे उत्तर प्रदेश में बदलते मौसम के लिए हाई अलर्ट जारी

IMD ने पूरे उत्तर प्रदेश में बदलते मौसम के लिए भी एक हाई अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने कहा है कि राज्य के कई शहर और जिलों में गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग ने बताया कि हाल में ही हुई बारिश के कारण फसलें काफी बर्बाद हुई हैं, ऐसे में बेमौसम हुई बारिश ने राज्य के किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

पूरे उत्तर प्रदेश में रविवार, 2 अप्रैल को भी गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने यह भी बताया है कि बारिश के कारण हवाएं भी ठंडी हो गई है। ऐसे में राज्य के कई इलाकों में ठंड भी महसूस की जा रही है।

Exit mobile version