Site icon hindi.revoi.in

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर बोले आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान – हर जिले से 2 लाख मुस्लिम गिरफ्तारी दें

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 22 मई। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद विवाद के बीच पूरे देश में जेल भरो आंदोलन चलाने की बात कही है। यहां इंडिया इस्लामिक सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।

मौलाना तौकीर रजा खान ने उन्होंने इस आंदोलन को पूरा करने के लिए देश के मुस्लिम संगठनों से सामने आने की अपील कर इसमें हिस्सा लेने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हर जिले में दो लाख मुस्लिम जमा हों और जेल भरो आंदोलन के तहत अपनी गिरफ्तारी दें।

कुछ लोगों को फव्वारे और शिवलिंग के बीच अंतर समझ नहीं आता

ज्ञानवापी मस्जिद से शिवलिंग के मिलने के दावे पर मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि कुछ लोगों को फव्वारे और शिवलिंग के बीच का अंतर समझ नहीं आता है। उन्होंने कहा कि देश में कुछ लोग हिन्दुत्व को बदनाम कर रहे हैं।

गौरतलब है कि हिन्दुओं द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे में मस्जिद के वजूखाने में शिवलिंग मिली है। वहीं इस पर मुस्लिम पक्ष का यह कहना है कि यह कोई शिवलिंग नहीं बल्कि फव्वारा है। इस पर अब तक कोर्ट के तरफ से कुछ भी बातें नहीं कही गई हैं और फैसला आना बाकी है। इसी क्रम में सुप्रीम कोर्ट ने बीते शुक्रवार को ज्ञानवापी मस्जिद मामले की दीवानी वाद की सुनवाई वाराणसी के दीवानी न्यायाधीश के पास से जिला न्यायाधीश (वाराणसी) को स्थानांतरित कर दी है।

‘केंद्र सरकार हमारे जज्बात पर बुलडोजर चलाना चाहती है’

आईएमसी प्रमुख तौकीर रजा खान ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सरकार लाल किला और ताजमहल पर बुलडोजर नहीं चलवाएगी। अगर वह ऐसा करती है तो वह केंद्र सरकार का साथ देंगे। उन्होंने कहा, ‘सरकार लाल किला और ताजमहल पर बुलडोजर नहीं चलवाएगी बल्कि हमारे जज्बात पर बुलडोजर चलाना चाहती है।’

Exit mobile version