Site icon Revoi.in

IIT गुवाहाटी में छात्रों को प्लेसमेंट में एक करोड़ रुपये से ऊपर के वेतन पैकेज के लिए 11 प्रस्ताव मिले

Social Share

गुवाहाटी, 2 दिसम्बर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी को संस्थान में जारी प्रथम चरण के प्लेसमेंट में अपने छात्रों के लिए एक करोड़ रुपये से अधिक के 11 प्रस्ताव मिले हैं। संस्थान में प्रथम चरण का प्लेसमेंट 15 दिसम्बर, 2023 तक जारी रहने की उम्मीद है।

आईआईटी, गुवाहाटी में पहले दिन के सत्र 1.1 और 1.2 के दौरान 59 कम्पनियों द्वारा कुल 164 प्रस्ताव दिए गए। पिछले शैक्षणिक वर्ष में सत्र 1.1 और 1.2 के अंत में 46 कम्पनियों द्वारा 160 प्रस्ताव दिए गए थे। उस दौरान एक करोड़ रुपये से ऊपर के वेतन पैकेज के लिए सात प्रस्ताव दिए गए थे।

मौजूदा सत्र में ये जॉब ऑफर कोर, सॉफ्टवेयर, बिजनेस एनालिस्ट जॉब प्रोफाइल पर दिए गए हैं। 2023-24 शैक्षणिक वर्ष में अध्ययन की विभिन्न धाराओं में कुल 1,491 छात्रों ने प्लेसमेंट के लिए पंजीकरण कराया है। छात्रों को पहले ही 214 प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) मिल चुके हैं। अधिकतर ऑफर कोर इंजीनियरिंग और फाइनेंस प्रोफाइल के क्षेत्रों में दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि IIT गुवाहाटी, आईआईटी परिवार का छठा सदस्य है और इस संस्थान की स्थापना वर्ष 1994 में की गई थी। आईआईटी गुवाहाटी का शैक्षणिक कार्यक्रम वर्ष 1995 में आरंभ किया गया था। वर्तमान संस्थान में 11 विभाग, सात अंतर विषयक शैक्षणिक केंद्र तथा पांच स्कूल हैं, जो सभी प्रमुख अभियांत्रिकी, विज्ञान एवं मानविकी विषयों में बी टेक, बी डेज, एम ए, एम डेज, एम टेक, एमएससी, एमबीए और पीएचडी पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं।

देखा जाए तो आईआईटी गुवाहाटी कम समय के अंदर ही उन्नत अनुसंधान करने के लिए विश्व स्तर के बुनियादी ढांचे का निर्माण करने में सक्षम बन गया है और संस्थान में अत्याधुनिक वैज्ञानिक तथा अभियांत्रिकी उपकरण उपलब्ध है। शिक्षण और अनुसंधान में अपनी ख्याति प्राप्त करने के अलावा, आईआईटी गुवाहाटी, वर्ष 1994 में अपनी स्थापना के बाद से ही पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोगों की आकांक्षाओं को काफी हद तक पूरा करने में सक्षम रहा है।