Site icon hindi.revoi.in

विंबलडन टेनिस :  इगा स्वियाटेक ने रचा इतिहास, ग्रास कोर्ट पर ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली पोलैंड की पहली महिला खिलाड़ी

Social Share

विंबलडन, 12 जुलाई। इगा स्वियाटेक ने शनिवार की शाम साउथवेस्ट लंदन में चर्च रोड स्थित ऑल इंग्लैंड टेनिस एंड क्रॉकेट क्लब की घसियाली सतह पर इतिहास रच दिया, जब वह विंबलडन में महिला एकल खिताब जीतने वाली पोलैंड की पहली खिलाड़ी बन बैठीं।

114 वर्षों में पहली बार विपक्षी खिलाड़ी एक भी गेम नहीं ले सकी

सेंटर कोर्ट पर आठवीं सीड लेकर उतरीं 24 वर्षीया स्वियाटेक ने सिर्फ 57 मिनट में निर्णीत एकदम एकतरफा फाइनल में अमेरिका की अमांडा एनिसिमोवा को 6-0, 6-0 से हराकर खिताबी जीत हासिल की। 114 वर्षों में यह पहला ‘डबल बैगल’ फाइनल था, जिसमें प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी एक भी गेम नहीं जीत सकी। अंतिम बार 1911 में डोरोथिया लैम्बर्ट चेम्बर्स ने डोरा बूथबी को 6-0, 6-0 से हराया था। इसके साथ ही विंबलडन को लगातार आठवीं बार नई महिला चैंपियन मिली।

ग्रैंड स्लैम फाइनल में स्वियाटेक का रिकॉर्ड पहुंचा 6-0

दिलचस्प तो यह रहा कि WTA रैंकिंग में आठवें नंबर की स्वियाटेक का मेजर फाइनल में रिकॉर्ड 6-0 हो गया है। यानी ग्रैंड स्लैम फाइनल में प्रवेश के बाद उन्हें अब तक कभी हार का सामना नहीं करना पड़ा है। ग्रैंड स्लैम स्पर्धाओं में 100 मैच जीत चुकीं स्वियाटेक के पास इस बार के विंबलडन खिताब के अलावा चार फ्रेंच ओपन खिताब (2020, 2022, 2023, और 2024) और एक यूएस ओपन उपाधि (2022) है।

अमांडा का सेमीफाइनल में अच्छा था प्रदर्शन

वहीं 13वीं सीड लेकर उतरीं 23 वर्षीया एनिसिमोवा का यह पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल था और शायद इसका दबाव वह नहीं झेल सकीं। उन्होंने मैच में कुल 28 अनावश्यक गलतियां कीं। हालांकि अमांडा ने इससे पहले गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल में विश्व नंबर एक बेलारूस की एरिना सबालेंका को 6-4, 4-6, 6-4 से हराकर अपने पहले विंबलडन फाइनल में जगह बनाई थी।

पुरुष एकल फाइनल : अल्काराज की खिताबी तिकड़ी की राह में सिनर

इस बीच प्रतियोगिता के अंतिम दिन रविवार को पुरुष एकल फाइनल खेला जाना है। इस दौरान पिछले दो बार के विजेता व विश्व नंबर दो स्पेनिश स्टार कार्लोस अल्काराज जहां खिताबी हैट्रिक जमाने का प्रयास करेंगे वहीं उनकी राह में विश्व नंबर एक इतालवी यानिक सिनर होंगे, जो ऑल इंग्लैंड क्लब में पहली बार चैम्पियन बनने की कोशिश करेंगे। दरअसल, इस मैच में फ्रेंच ओपन के फाइनल की पुनरावृति होगी, जिसमें अल्काराज़ ने पहले दो सेट गंवाने और तीन मैच अंक बचाने के बाद उपाधि जीती थी।

 

फ्रेंच ओपन फाइनल में हार का हिसाब चुकाना चाहेंगे सिनर

दूसरी सीड लेकर उतरे 22 वर्षीय अल्काराज ने शुक्रवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में टेलर फ्रिट्ज को 6-4, 5-7, 6-3, 7-6 (6) से हराकर चर्च रोड की घसियाली सतह पर लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं टॉप सीड सिनर पूरी तरह से फिट नहीं दिख रहे 38 वर्षीय सर्बियाई नोवाक जोकोविच को 6-3, 6-3, 6-4 से हराकर पहली बार ऑल इंग्लैंड क्लब में फाइनल का सफर तय किया था।

सिनर ने रचा इतिहास, फेडरर को पीछे छोड़ा

सिनर ने इसके साथ ही लगातार चार ग्रैंड स्लैम (ऑस्ट्रेलियाई ओपन, यूएस ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन) के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने रोजर फेडरर का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो उन्होंने 24 वर्ष की उम्र में 2006 में बनाया था। इसके अलावा 23 वर्षीय सिनर चारों ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं, उनसे आगे केवल जिम कूरियर (22 वर्ष, 308 दिन) हैं।

हार के बावजूद जोकोविच निराश नहीं

जोकोविच का जहां तक सवाल है तो क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान लगी चोट का उनके खेल पर साफ असर दिख रहा था। हालांकि सात बार के पूर्व चैम्पियन व पिछले दो बार के उपजेता नोवाक हार से निराश नहीं थे, जिन्होंने रिकॉर्ड 14वीं बार यहां सेमीफाइनल का सफर तय किया था। उन्होंने कहा कि उनका सफर अभी जारी रहेगा।

Exit mobile version