पेरिस, 8 जून। WTA टूर में मौजूदा विश्व नंबर एक पोलैंड की इगा स्वियातेक ने रोलां गैरों की लाल बजरीयुक्त सतह पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को एकतरफा खिताबी मुकाबले में जैस्मीन पाओलिनी को सीधे सेटों में हराया और फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग में खिताबी हैट-ट्रिक पूरी कर ली।
🏆🏆 IG4 🏆🏆#RolandGarros pic.twitter.com/xyNZM9sczq
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 8, 2024
पोलिश खिलाड़ी ने इतालवी पाओलिनी को सीधे सेटों में मात दी
फिलिप चेट्रिएं सेंटर कोर्ट पर शीर्ष वरीयता लेकर उतरीं पिछले दो बार की चैम्पियन 23 वर्षीया स्वियातेक ने पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाली 28 वर्षीया इतालवी पाओलिनी को टिकने ही नहीं दिया और सिर्फ 68 मिनट में 6-2, 6-1 से जीत हासिल की।
पहले सेट में पिछड़ने के बाद लगातार 10 गेम जीते
हालांकि स्वियातेक पहले सेट में एक समय 1-2 से पीछे चल रही थीं, लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार 10 गेम जीते। इस क्रम में उन्होंने पहला सेट आसानी से लेने के बाद दूसरे सेट में 5-0 की बढ़त बना ली। 12वीं वरीय पाओलिनी ने छठे गेम में अपनी सर्विस बचाई, लेकिन स्वियातेक ने अपनी सर्विस पर आसानी से फाइनल व खिताब पर अपना नाम लिखा लिया।
A D4Y TO REMEMBER ✨🏆🇵🇱#RolandGarros pic.twitter.com/j07LjaQHDo
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 8, 2024
करिअर की पांचवीं मेजर उपाधि, रोलां गैरों में चौथा खिताब
करिअर की पांचवीं ग्रैंड स्लैम उपाधि जीतने के साथ ही स्वियातेक ने फ्रेंच ओपन में चौथी बार श्रेष्ठता सिद्ध की। इसी क्रम में उन्होंने वर्ष की दूसरी ग्रैंड स्लैम स्पर्धा में अपना विजय अभियान 21 मैचों तक पहुंचा दिया है जबकि रोलां गैरां में उनका रिकॉर्ड अब 35-2 हो गया है।
स्वियातेक ने यहीं 2020 में करिअर की पहली मेजर उपाधि जीती थी जबकि 2022 में फ्रेंच ओपन के अलावा अमेरिकी ओपन में भी पोलैंड का परचम लहराया था। यहां उल्लेख करने वाली बात यह है कि ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में उनका रिकॉर्ड 5-0 हो गया है। यानी अब तक किसी मेजर के फाइनल में प्रवेश के बाद वह खिताब जीतकर ही कोर्ट से बाहर निकली हैं।
ओपन युग में लगातार 3 फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वालीं तीसरी महिला
स्वियातेक इसके साथ ही ओपन युगल में यहां लगातार तीसरी बार महिला एकल उपाधि जीतने वालीं तीसरी खिलाड़ी भी बन गई हैं। उनके पूर्व अमेरिकी मोनिका सेलेल (1990 से 1992 तक) और बेल्जियम की जस्टिन हेना-हार्डीन (2005 से 2007 तक) यह उपलब्धि अर्जित कर चुकी हैं।
पाओलिनी के पास महिला युगल खिताब जीतने का मौका
पाओलिनी की बात करें तो वह पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं। वह इसी वर्ष जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में पहुंचने से पहले किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थी। पाओलिनी के पास हालांकि महिला युगल का खिताब जीतने का मौका है, जिसमें उन्होंने सारा ईरानी के साथ जोड़ी बनाई है। रविवार को होने वाले फाइनल में उनका सामना 2023 की अमेरिकी ओपन चैम्पियन कोको गॉफ और कैटरीना सिनियाकोवा की जोड़ी से होगा।
अलकराज व ज्वेरेव के बीच पुरुष एकल फाइनल आज
एक पखवारे लंबे टूर्नामेंट का अंतिम मैच यानी पुरुष एकल फाइनल रविवार को खेला जाएगा, जिसमें तीसरी सीड स्पेनिश कार्लोस अलकराज गार्फिआ और चौथे वरीय जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव आमने-सामने होंगे।
It all comes down to this.#RolandGarros pic.twitter.com/Twj1oTj8Jv
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 8, 2024
करिअर के तीसरे ग्रैंड स्लैम खिताब के लिए प्रयासरत मौजूदा विश्व नंबर तीन अलकराज का यह तीसरा ही मेजर फाइनल भी है। वह 2022 में यूएस ओपन और पिछले वर्ष विम्बलडन खिताब जीत चुके हैं। वहीं 27 वर्षीय ज्वेरेव का यह सिर्फ दूसरा मेजर फाइनल है। वर्ष 2020 के यूएस ओपन फाइनल में वह ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम से हार गए थे।