Site icon hindi.revoi.in

IFS गीतिका श्रीवास्तव इस्लामाबाद में संभालेंगी भारतीय उच्चायोग की कमान

Social Share

नई दिल्ली, 28 अगस्त। भारतीय विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (इंडो-पैसिफिक) के पद पर तैनात गीतिका श्रीवास्तव इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में चार्ज डी’एफेयर का पद संभालने वाली पहली महिला राजनयिक बनने जा रही हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि अगस्त, 2019 से पाकिस्तान और भारत ने कोई भी उच्चायुक्त नियुक्त नहीं किया है। हाल ही में पाक की तरफ से भारत में उच्चायोग के लिए साद वाराइच का नाम फाइनल किया था। साद की नियुक्ति के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने गीतिका श्रीवास्तव का नाम भारतीय उच्चायोग के लिए तय किया है।

स्मरण रहे कि भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध वर्षों से अच्छे नहीं रहे हैं। दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंधों में कड़वाहट तब और बढ़ गई थी, जब भारत ने जुलाई, 2019 में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त किया, तब पाकिस्तान ने भारत के इस कदम की कड़ी आलोचना की थी।

पाकिस्तान की नजर हमेशा से भारत के इस अभिन्न अंग पर रही है। जम्मू और कश्मीर की विशेष स्थिति को खत्म करने के बाद पाकिस्तान ने राजनयिक संबंधों को कम करने का फैसला किया था। इसके अलावा पाकिस्तान स्थित अतिवादी समूहों पर लगातार आतंकवादी हमलों के आरोप के बाद दोनों पक्षों के बीच संबंध अब तक के सबसे निचले स्तर पर हैं।

गीतिका जल्द ही इस्लामाबाद में संभालेंगी कार्यभार

गीतिका श्रीवास्तव के शीघ्र ही इस्लामाबाद में अपना कार्यभार संभालने की उम्मीद है। पाकिस्तान सरकार ने साद वाराइच को, जो वर्तमान में विदेश मंत्रालय में अफगानिस्तान, ईरान और तुर्की डेस्क के महानिदेशक हैं, नई दिल्ली में नए प्रभारी के रूप में चुना है। इसके जवाब में भारत ने भी इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के लिए गीतिका का चयन किया है।

पिछले पाकिस्तानी प्रभारी सलमान शरीफ को हाल ही में इस्लामाबाद वापस बुलाया गया था। लोगों ने तब कहा था कि इस्लामाबाद में वर्तमान भारतीय प्रभारी सुरेश कुमार के जल्द ही नई दिल्ली लौटने की उम्मीद है।

चीन में भारतीय दूतावास में रह चुकी हैं गीतिका

भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के 2005 बैच की अधिकारी गीतिका श्रीवास्तव ने 2007-09 के दौरान चीन में भारतीय दूतावास में सेवा की है। वह कोलकाता में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय और विदेश मंत्रालय में हिन्द महासागर क्षेत्र प्रभाग के निदेशक के रूप में भी काम कर चुकी हैं।

Exit mobile version