Site icon hindi.revoi.in

द कश्मीर फाइल्स को IFFI जूरी हेड ने बताया प्रोपेगेंडा फिल्म, अनुपम खेर और अशोक पंडित ने जताया विरोध

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 29 नवंबर। साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शुमार विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स एक बार फिर चर्चा में आ गई है। इस बार फिल्म की इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) जैसे बड़े मंच आलोचना झेलनी पड़ रही है। IFFI के जूरी हेड नदव लैपिड ने समारोह के समापन पर द कश्मीर फाइल्स को वल्गर और प्रोपेगेंडा फिल्म बताया है। साथ उन्होंने यह भी कहा है कि यह फिल्म परेशान कर देने वाली है। IFFI के जूरी हेड के इस बयान पर एक्टर अनुपम खेर और फिल्ममेकर अशोक पंडित ने विरोध जताया है।

गोवा में आयोजित 53वें फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का सोमवार को अंतिम दिन था, क्लोसिंग सेरेमनी के दौरान जूरी हेड और इजराइली फिल्ममेकर नदव लैपिड ने द कश्मीर फाइल्स पर बात करते हुए फिल्म की आलोचना की और कहा कि हम सभी डिस्टर्ब हैं कि ऐसी फिल्म को इस फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया है। यह फिल्म बेहद वल्गर है। नदव ने जब ये बातें कही तो उस दौरान सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई बड़े नेता समारोह में मौजूद थे।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि ऐसी फिल्में बनती रहनी चाहिए, क्योंकि इससे सच बाहर आता है। हालांकि, इस फिल्म को न्यूजीलैंड और सिंगापुर जैसे देशों में बैन भी किया गया था।

Exit mobile version