Site icon hindi.revoi.in

अगर आप लड़ते हैं तो… ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाने का फिर से किया दावा, पीएम मोदी को बताया महान इंसान

Social Share

न्यूयॉर्क, 26 जून। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को फिर से दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवा दिया और दोनों देशों से कहा कि यदि वे लड़ाई जारी रखेंगे तो अमेरिका उनके साथ व्यापार नहीं करेगा। चार दिनों तक ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान 10 मई को सैन्य टकराव रोकने पर सहमत हुए।

ट्रंप ने नीदरलैंड के हेग में नाटो शिखर सम्मेलन के बाद एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि भारत और पाकिस्तान के पास परमाणु हथियार हैं। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ व्यापार को लेकर कई बार फोन पर बात की।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैंने कहा, ‘देखिए, अगर आप एक-दूसरे से लड़ते हैं… यह बहुत बुरा हो रहा था, आप जानते हैं कि पिछला हमला कितना बुरा था। यह वास्तव में बहुत बुरा था।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘अगर आप एक-दूसरे से लड़ते हैं, तो हम कोई व्यापार समझौता नहीं करेंगे।’’

ट्रंप ने दावा किया, “प्रधानमंत्री मोदी मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। वह बहुत सज्जन व्यक्ति हैं। वह एक महान इंसान हैं। मैंने उन्हें समझाया। मैंने कहा, अगर आप लड़ने जा रहे हैं तो हम व्यापार समझौता नहीं करेंगे…और आप जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा। नहीं, मैं व्यापार समझौता करना चाहता हूं। हमने परमाणु युद्ध रोक दिया।’’

ट्रंप ने कई बार यह दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने में मदद की है। हालांकि, भारत लगातार यह कहता रहा है कि पाकिस्तान के साथ टकराव समाप्त करने पर सहमति दोनों सेनाओं के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सीधी बातचीत के बाद बनी थी।

Exit mobile version