Site icon hindi.revoi.in

रवैया नहीं बदला तो… अब नेहा कक्कड़ और उनके पति को मिली धमकी, चिंता में परिवार

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 17 अक्टूबर। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की अचानक हुई हत्या ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया है। इस घटना की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली है। हाल ही में कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को भी इस गैंग की तरफ से धमकी मिली थी। अब इस लिस्ट में मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत का नाम भी जुड़ गया है।

खबरों के अनुसार, नेहा और रोहनप्रीत को जान से मारने की धमकी दी गई है, जिससे उनके फैंस काफी चिंतित हैं। बताया जा रहा है कि यह धमकी बाबा बुड्ढा दल के निहंग मान सिंह अकाली ने एक वीडियो के माध्यम से दी है। वीडियो में कहा गया है कि यदि नेहा और रोहनप्रीत ने अपना रवैया नहीं बदला, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

इस धमकी ने नेहा कक्कड़ और उनके परिवार के लिए चिंता का कारण बना दिया है और फैंस उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। इस पूरे मामले पर पुलिस कार्रवाई कर रही है, ताकि जल्द से जल्द स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।

सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहते हैं। वे अक्सर अपनी रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसी कारण से उन्हें बाबा बुड्ढा दल के निहंग मान सिंह अकाली से धमकी मिली है।

वीडियो में निहंग मान सिंह ने कहा- ‘नेहा कक्कड़ अपने पति को पर्दे में रखें। लोगों के सामने आपत्तिजनक हरकतें कर क्या जताना चाहते हो? तुम लोगों ने पंजाब का बेड़ा गर्क कर रख दिया है। कुछ थोड़ी शर्म भी कर लो। सोशल मीडिया पर गलत कंटेंट डालने वालों को पहले प्यार से समझाएंगे और फिर उन्हें भी सबक सिखाएंगे। चाहे इसके लिए हमें जेल ही क्यों न जाना पड़े। अगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत अच्छे सिंगर हैं तो अच्छे काम भी करें। इस तरह का रवैया समाज में असामाजिक फैलाता है।

निहंग मान सिंह ने आगे कहा- ‘पंजाब में नशा और अश्लीलता बढ़ गई है और ऐसे समाज को जागरूक करने की जरूरत है। हम समाज में किसी तरह की गंदगी फैलाने नहीं दे सकते हैं।’ उन्होंने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर गलत कंटेंट फैलाकर गंदगी फैलाई जा रही है। इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह के आचरण को बदला नहीं गया तो उन्हें सबक सिखाने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं।

Exit mobile version