Site icon hindi.revoi.in

मोदीजी-योगीजी ने एक भी बच्चा पैदा नहीं किया, तो बेरोजगारी बढ़ा कौन रहा है, भाजपा प्रत्याशी निरहुआ का वीडियो हुआ वायरल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 15 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से सांसद और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वह मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि बेरोजगारी तो वो लोग बढ़ा रहे हैं जो बच्चे पैदा किए जा रहे हैं।

वायरल वीडियो में वो ये भी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ”बताईए मोदी जी या योगी जी का एक भी बच्चा है..उन्होंने तो बेरोजगारी को रोक दिया कि बेरोजगारी नहीं बढ़ाएंगे, तो बेरोजगारी बढ़ा कौन रहा है.. वो जो बच्चे पर बच्चे पैदा किए जा रहा है। सरकार कह रही है रुक जाओ तो मान भी नहीं रहा है।”

इसके साथ ही निरहुआ ने कहा, “जो लोग ये कहते हैं कि देश में बेरोजगारी बढ़ रही है वो बताइए कि रोजगार इतना है और इतने के बाद जो तुम जनसंख्या बढ़ा रहे हो.. वो बेरोजगारी बढ़ रही है। उसको रोकने का प्रयास तो मोदी जी कर रहे हैं सरकार कर रही है और जब वो नियम लेकर आना चाहती है कि आप कम बच्चे पैदा करो..दो ही बच्चे पैदा करो…तुम कह रहे हो तुम खुद बेरोजगार हो और आठ और बेरोजगार पैदा कर दे रहे हो..तुमसे खुद अपना पेट पल नहीं रहा है.. तुम कह रहे हो कि हम बेराजगार हैं, तो आप बेरोजगार हो तो एक बार भी सोच रहे हो कि आठ बेरोज़गार और क्यों पैदा कर रहे हो।

बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत तमाम विपक्षी दल इसे लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हैं। विपक्ष लगातार इस पर सरकार को घेर रहा है और चुनाव में बड़ा मु्ददा बनाया हुए हैं।

Exit mobile version