Site icon Revoi.in

‘निमंत्रण मिलेगा तो जरूर जाऊंगा’… राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के सवाल पर बोले अखिलेश यादव

Social Share

लखनऊ, 19 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जोर शोर से जुटे हैं। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर उन्हें निमंत्रण मिलेगा तो वो राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर से बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को नोएडा पहुंचे थे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए ईवीएम से लेकर राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर खुल कर बात की। सपा अध्यक्ष से चुनाव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा मतपत्र से मतदान की वकालत की और कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान बैलेट पेपर से होने चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी लोक सबा चुनाव में भारत में विकसित देशों की तरह मतपत्र से मतदान की परंपरा शुरू होनी चाहिए।

अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन का तैयारियां की जा रही है। जब सपा अध्यक्ष से राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर उन्हें निमंत्रण मिलेगा तो वो राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। आपको बता दें कि राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगी। इसके लिए 22 जनवरी की तिथि तय की गई है। इसके बाद ये मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा।