Site icon hindi.revoi.in

IDF ने लेबनान में 8 इजराइली सैनिकों की मौत की पुष्टि की, हिजबुल्लाह के सैकड़ों लड़ाके भी मारे गए

Social Share

येरूशलम, 2 अक्टूबर। इजराइली डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने पुष्टि की है कि बुधवार को लेबनान में युद्ध अभियानों में इजराइल के एक कैप्टन सहित आठ सैनिक शहीद हुए हैं। हालांकि इस दौरान हिजबुल्लाह के भी सैकड़ों लड़ाके मारे गए हैं। फिलहाल यह हिजबुल्लाह को निशाना बनाने के लिए सीमा पार करने के बाद से इजराइली सेना को पहला नुकसान है।

इसके पूर्व आज ही इजराइली सेना ने बताया था कि उसके एक कैप्टन ईटन इत्जाक सैन्य काररवाई के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए। आईडीएफ ने पहले इसे लेबनान के जमीनी अभियानों में पहला नुकसान बताया था। हालांकि, बाद में शहीद हुए सैनिकों की संख्या को अपडेट कर दिया गया।

आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि लेबनान में सैन्य काररवाई के दौरान सात और सैनिकों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है। सेना ने कहा, ‘कैप्टन ईटन इत्ज़ाक ओस्टर, उम्र 22 वर्ष… लेबनान में युद्ध के दौरान मारे गए।’ एक सैन्य वेबसाइट ने बताया कि ओस्टर बुधवार को हुए अभियान के दौरान शहीद हुए थे। हालांकि, उनकी मौत से जुड़ा कोई और विवरण नहीं दिया गया।

हिजबुल्लाह ने 3 टैंकों को नष्ट करने का किया दावा

उधर हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इजराइली सेना के तीन टैंकों को नष्ट कर दिया है और दर्जनों सैनिकों को मार गिराया है। लेबनानी मिलिशिया ने यह भी कहा कि उसके लड़ाके इजराइली सैनिकों के साथ भिड़ रहे हैं। समूह ने पहले यह भी दावा किया था कि उसने इजराइली सैनिकों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है, जब वे उत्तर-पूर्व में सीमावर्ती गांव अडेसेह में घुसने का प्रयास कर रहे थे।

हिजबुल्लाह ने इजराइल को धमकाया

वहीं लेबनान की राजधानी बेरूत में छिपे हिजबुल्लाह के प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ ने मीडिया से कहा, ‘यह टकराव की शुरुआत मात्र है।’ उन्होंने हिजबुल्लाह के लड़ाकों का जिक्र करते हुए कहा कि दक्षिण में प्रतिरोध अपने उच्चतम स्तर पर है।

लेबनानी सेना ने भी जारी किया बयान

लेबनानी सेना ने यह भी कहा कि इजराइली सेना ने दोनों देशों के बीच सीमा रेखा का कुछ समय के लिए उल्लंघन किया था। एक्स पर कहा गया कि ‘इजराइली दुश्मन सेना ने दो क्षेत्रों में लेबनानी क्षेत्र में लगभग 400 मीटर (गज) तक ब्लू लाइन का उल्लंघन किया, फिर कुछ समय बाद वापस चले गए।’ इस बीच इजराइली सेना ने दक्षिणी लेबनान में कई अन्य क्षेत्रों को खाली करने का आदेश दिया है और निवासियों को दक्षिण लेबनान में 20 से अधिक गांवों और कस्बों को छोड़ने के लिए कहा है।

Exit mobile version